दलीप ट्रॉफी- गिल और गायकवाड की टीमों ने टॉस जीते:4 टीमें हिस्सा ले रहीं; ईशान किशन, सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा नहीं खेल रहे

दलीप ट्रॉफी के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन का आगाज हो चुका है। मौजूदा सीजन से 6 मैचों के इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदला गया है। इस बार 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

गुरुवार को टीम ए के कप्तान शुभमन गिल और टीम सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीते हैं। दोनों ही कप्तानों ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम ए का मुकाबला बेंगलुरु में टीम बी से हो रहा है, जबकि टीम सी अनंतपुर में टीम डी से खेल रही है।

इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं। वहीं, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा पहले राउंड में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। BCCI ने बुधवार को बताया कि ईशान यादव और सूर्यकुमार यादव बूची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हुए हैं, जबकि कृष्णा पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं।

इस टूर्नामेंट के जरिए कई खिलाड़ी टीम इंडिया की राह तलाश रहे हैं। भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

दलीप ट्रॉफी का नया फॉर्मेट
दलीप ट्रॉफी इस सीजन से नए फॉर्मेट में खेली जा रही है। यह पहले जोनल फॉर्मेट में होती थी। अब खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है।

इन प्लेयर्स पर निगाहें
पहले मैच में टीम A के कप्तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल, कुलदीप यादव और आवेश खान पर सबकी निगाहें हैं, जबकि B टीम में सरफराज खान, ऋषभ पंत और यशश्वी जायसवाल खेल रहे हैं।

दूसरे मैच में टीम C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, टीम D में श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा जैसे प्लेयर परफॉर्म करके बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका हासिल करना चाहेंगे।पहले राउंड में नहीं खेलेंगे ईशान, सूर्या और प्रसिद्ध
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में हिस्सा नहीं लेंगे। BCCI ने बुधवार रात जानकारी दी कि ईशान और सूर्या बूची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हुए हैं। जबकि प्रसिद्ध पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं।वेस्ट जोन ने सबसे ज्यादा बार दलीप ट्रॉफी जीती
नवानगर के कुमार श्री दलीप सिंह जी के नाम पर खेली जा रही दलीप ट्रॉफी का पहला एडिशन 1961-62 में खेला गया था। पहले टूर्नामेंट में, वेस्ट जोन ने फाइनल में साउथ जोन पर 10 विकेट से जीत हासिल की। इसके अलावा, वेस्ट जोन 19 ट्रॉफियों के साथ प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है। आज तक, दलीप ट्रॉफी के 61 एडिशन खेले जा चुके हैं।