नोएडा टेस्ट- अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में देरी:मैदान गीला होने के कारण दूसरे दिन भी नहीं हुआ टॉस, दोपहर 12 बजे निरीक्षण होगा

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला नोएड टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा है। सोमवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है। फिलहाल, मैदान गीला है और ग्राउंड स्टॉफ इसे तैयार करने में जुटा है। दोपहर 12 बजे अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे।

रविवार को पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया था। बता दें कि अब तक मैच का टॉस तक नहीं हो पाया है।

पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका था एकलौते टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था। रविवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में खराब आउट फील्ड के कारण पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया गया।

न्यूजीलैंड टीम फिलहाल एशिया दौरे पर है। टीम अफगानिस्तान से एक टेस्ट के बाद श्रीलंका जाकर 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। फिर 16 अक्टूबर से टीम भारत में 3 टेस्ट खेलेगी।

नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। इसकी वजह से मैदान गीला हो गया और अभी तक सूख नहीं पाया है। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे हुए हैं।

इब्राहिम जादरान मुकाबले से बाहर अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नेट प्रैक्टिस के समय उनके बाएं पैर में मोच आ गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- ‘टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बाएं पैर में मोच के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।’

एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्कॉड​​​​​ न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजाई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।