भाजपा नेता बोले- राहुल का हाल दादी की तरह होगा:कांग्रेस ने कहा- यह नफरत की फैक्ट्री का प्रोडक्ट, इस पर मोदी चुप नहीं रह सकते

दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बाहर बुधवार (11 सितंबर) को भाजपा ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल को मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘BJP नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष को हत्या की धमकी दे रहा है। ये बेहद गंभीर मामला है। ये भाजपा पार्टी की नफरत की फैक्ट्री का प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। PM मोदी अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर चुप नहीं रह सकते।

दरअसल, भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा;-

राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ।

भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन के दौरान कहा था कि राहुल ने अमेरिका में भारत और सिखों का अपमान किया। विदेशी धरती पर हमारे देश को बदनाम किया। उन्हें इसे लेकर माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल, अमेरिकी दौरे पर मंगलवार को राहुल ने कहा था- ‘भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं? क्या वे गुरुद्वारे जा सकेंगे? ये चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों की है।’अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार को आरक्षण पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।” दरअसल, वॉशिंगटन डीसी के जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में राहुल से पूछा गया था कि भारत में आरक्षण कब तक चलेगा? इसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं।