केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की मौत:आगरा एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से हादसा; होटल कारोबारी की पत्नी गंभीर

मैनपुरी में केसर पान मसाला कंपनी के मालिक की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीन कारोबारियों का परिवार तीन गाड़ियों से कानपुर से आगरा जा रहा था। तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बारिश के बीच एक कार का टायर गड्‌ढे में पड़कर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा फिर पलट गई।

हादसे में मसाला कारोबारी हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति, शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी, दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति कोठारी और ड्राइवर घायल हो गए। साथी कारोबारियों ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्रीति मखीजा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दीप्ति की हालत गंभीर है। अन्य का इलाज चल रहा है। हादसा शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन-79 के पास हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही कारोबारियों के परिजन सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इसके बाद नोताओं, कारोबारियों और अधिकारियों की भीड़ लगने लगी।

अब पढ़िए पूरी घटना…

आगरा में सोना कारोबारी कुंवर सेठ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर के 3 कारोबारी किया कार्निवल, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज से निकले। किया कार्निवल में केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा अपनी पत्नी के साथ सवार हुए। शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा अपनी पत्नी के साथ मर्सिडीज कार में सवार हुए। वहीं लैंड मार्क होटल के मालिक दीपक कोठारी अपनी पत्नी के साथ BMW में सवार हुए। दोपहर करीब 3 बजे ये लोग निकले।

शाम 5.15 बजे करहल थाना क्षेत्र में बने टोल प्लाजा के पास उनका काफिला रुका। यहां उन लोगों ने चाय-नाश्ता किया। करीब 25 मिनट तक रुके रहे। रवाना होते समय तिलक राज शर्मा अपनी मर्सिडीज में बैठे।उन्होंने BMW में सवार उद्योगपति दीपक कोठारी और हरीश मखीजा को अपने साथ बैठा लिया। BMW में उनके सुरक्षाकर्मी बैठ गए। तिलक राज शर्मा की पत्नी और दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति किया कार्निवल कार में प्रीति के साथ बैठ गईं। तीनों कार रवाना हुई। आगे किया कार्निवल थी जबकि पीछे बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज। अभी 20 मिनट ही गुजरे थे कि शाम करीब 6 बजे कार का टायर फट गए।

गड्ढे में जाने से टायर फटा तिलक राज शर्मा ने बताया, वह हरीश मखीजा और दीपक कोठारी के परिवार के साथ आगरा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। एक कार में तीनों की पत्नियां थीं। दूसरी कार में तीनों कारोबारी थे।

शाम 6 बजे के करीब माइलस्टोन-79 के पास हम पहुंचे थे, तभी एक्सप्रेस वे पर भरे पानी के बीच गड्ढे में जाने से टायर फट गया। टायर फटने के बाद कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर पलट गई।

हमारी कार किया कार्निवल से थोड़ी पीछे थी। हम जब वहां पहुंचे तो कार डिवाइडर के पास पलटी हुई थी। हादसे की सूचना पर यूपीडा और करहल थाने की पुलिस पहुंची। घायल प्रीति और दीप्ति को एंबुलेंस से सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया। वहां इलाज के दौरान प्रीति की मौत हो गई। वहीं, दीप्ति का इलाज चल रहा है।

कार की स्पीड तेज थी घटना की सूचना मिलते ही हरीश मखीजा के बेटे पीयूष मखीजा भी सैफई पहुंचे। उन्होंने कहा- हादसे के वक्त किया कर्निवल की स्पीड तेज थी। बाकि की दो गाड़ियां पीछे रह गई थीं। बारिश काफी तेज हो रही थी। तभी टायर फटने से गाड़ी पलटी और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के कुछ मिनट बाद दोनों गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

रात 1 बजे शव लेकर रवाना हुए परिजन घटना के बाद देर रात तक सैफई में प्रीती मखीजा का पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके बाद परिजन उनका शव लेकर रात करीब करीब 1 बजे यहां से रवाना हो गए। मौके पर पहुंचे मैनपुरी से बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया- ये परिवार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का करीबी है। रात को हादसे की सूचना है।

कार्निवाल लिमोसिन कार में 6 एयरबैग प्रीति KIA कार्निवाल लिमोसिन कार में सवार थीं। इसकी कीमत करीब 40 लाख है। जो कि 7 सीटर कार है। इसमें ओवर स्पीड कार चलने पर बीप की आवाज आती है। 80 की स्पीड में एक बीप और 120 की स्पीड में ड्राइव करने पर लगातार बीप की आवाज आती है। इस कार में 6 एयरबैग लगे हुए हैं।