इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया:लियाम लिविंगस्टोन प्लेयर ऑफ द मैच, सीरीज 1-1 से बराबर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया 28 रन से जीता था।

कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान फिल सॉल्ट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की पहली हाफ सेंचुरी और जोश इंग्लिश के 42 रन की मदद से 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी की। उनके 87 और जैकब बेथेल के 44 रन की मदद से इंग्लैंड ने 19वें ओवर में 7 विकेट में 194 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पावरप्ले में दोनों टीम ने 10 के रनरेट से रन बनाए ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले के 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन बनाए। यहां दोनों ओपनर्स, मैथ्यू शॉर्ट और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 26 बॉल पर 52 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले 50 रन महज 4 ओवर में बनाए। इंग्लैंड के कप्तान फिल सॉल्ट ने शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 23 बॉल पर 39 रन बनाए जिसकी मदद से टीम ने शुरूआती 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 65 रन बनाए।

जैक फ्रेजर मैकगर्क की पहली फिफ्टी​​​​​​ 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली हाफ-सेंचुरी लगाई। उन्होंने 161 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 बॉल पर 50 रन बनाए। पारी में मैकगर्क ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

उनके अलावा विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने भी 42 रन की तेज पारी खेली। कप्तान ट्रेविस हेड ने 14 बॉल में 31 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से ब्रीडन कार्स और लायम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि सैम करन और आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला।

लायम लिविंगस्टोन ने मैच जिताया 194 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान फिल सॉल्ट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सॉल्ट ने 23 गेंद में 39 रन बनाए। इसके बाद विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स जल्दी आउट हो गए। चौथे नंबर पर उतरे लायम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 185 के स्ट्राइक रेट से 47 बॉल में 87 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए। इसके अलावा जैकब बेथैल ने 24 गेंद पर 44 रन ठोके। दोनों ने मिलकर 47 बॉल पर 90 रन जोड़े।

ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट ने 5 विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट ने 3 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने अपने पहले ओवर में फिल सॉल्ट को, दूसरे ओवर में जैकब बेथेल और सैम करन को और तीसरे ओवर में लायम लिविंगस्टोन और ब्रीडन कार्स को आउट किया। उनके अलावा सीन एबॉट ने भी 2 विकेट लिए।