Kareena Kapoor ने जब सैफ अली की पहली पत्नी संग अपने रिश्ते को लेकर किया था खुलासा, जानें क्या कहा था?

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। करीना और सैफ अली खान अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर करीना की दूसरी बार मां बनने की खबर आते ही फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेरों बधाई दी। बता दें कि करीना, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। करीना से पहले सैफ ने अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह संग साल 1991 में शादी की थी। लेकिन दोनों ने 13 साल का लंबा समय साथ गुजारने के बाद साल 2004 में अलग होने का फैसला लिया और उनका तलाक हो गया। इसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की। करीना ने एक इंटरव्यू में अमृता संग अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा था…

एक बार करीना कपूर खान टीवी के फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं। इस दौरान शा के होस्ट करण जौहर ने करीना से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे थे। इसी दौरान करण ने करीना से सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह को लेकर भी बात की थी। करण ने दोनों के बीच के रिश्तों को लेकर सवाल किया था। इस पर करीना ने कहा था कि उनके मन में अमृता के लिए काफी रिस्पेक्ट है। करीना ने कहा था, ‘सैफ और अमृता के तलाक के सालों बाद हमारी मुलाकात हुई थी। मैं कभी अमृता से नहीं मिली लेकिन मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।’

इसी इंटरव्यू में करीना ने अमृता को लेकर कहा था, ‘अमृता एक अच्छी मां हैं। जिस तरह की परवरिश उन्होंने अपने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम को दी वो साफ दिखती है। दोनों बच्चों के साथ मेरे अच्छी बॉन्डिंग है। वो अक्सर हमारे साथ पार्टीज करते हैं।’

वहीं करीना ने सारा को लेकर कहा था, ‘सारा बेहद ही टैलेंट एक्ट्रसे है। वह इंडस्ट्री में ब्यूटी और ब्रेन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। ऐसा टेलेंट फिल्म इंडस्ट्री को कई साल बाद मिला है।’

करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ज्लद ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में हैं। बता दें कि करीना ने प्रेग्नेंट होने के बाद भी अपना काम पूरा किया।