केजरीवाल शाम 4:30 बजे इस्तीफा देंगे; ममता बोलीं- हमने डॉक्टर्स की 3 मांगें मानीं; ट्रम्प पर जानलेवा हमले की कोशिश

कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही, वे आज शाम राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे। एक खबर कोलकाता रेप केस की रही, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की 3 मांगें मान ली हैं।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्मदिन पर ओडिशा के भुवनेश्वर में सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे। इसके तहत महिलाओं को 5 लाख रुपए तक लोन मिलेगा।
  2. बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अदालत ने 12 सितंबर को गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम साढ़े 4 बजे उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना से मिलेंगे। वह पद से इस्तीफा देंगे और CM के लिए नया नाम सौंपेंगे। इससे पहले सुबह 11:30 बजे केजरीवाल के आवास पर AAP विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए CM के नाम पर चर्चा होगी और सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा।

    कौन होगा नया CM:​​​​​ 16 सितंबर को केजरीवाल ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई थी। इसमें सभी सीनियर नेता और सरकार के कैबिनेट मंत्री शामिल थे। केजरीवाल ने नए CM को लेकर वन-टु-वन चर्चा की। आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बन सकता है।

    केजरीवाल क्या करेंगे: 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग है। राज्य में कांग्रेस से AAP का गठबंधन नहीं हुआ है। इसके बाद यहां सभी 90 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं। केजरीवाल का पूरा फोकस अब हरियाणा में चुनाव प्रचार पर होगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल प्रचार कर सकते हैं।

    ममता बोलीं- हमने डॉक्टर्स की 3 मांगें मानीं, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी हटाए जाएंगे कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मीटिंग हुई। ममता ने कहा कि हमने डॉक्टर्स की 5 में से तीन मांगें मान ली हैं। हमारी डॉक्टरों से अपील है कि वे काम पर लौट आएं।

    ममता ने कहा, ‘पहली मांग जांच की थी, CBI केस की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट इसकी निगरानी कर रहा है। दूसरा- रेप केस के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीसरी- कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पद से हटा दिया गया है। इसके इसके साथ हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर और उत्तरी कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर को भी हटाया जाएगा।’

    डॉक्टर्स की हड़ताल कब खत्म होगी: जूनियर डॉक्टर्स 38 दिन से हड़ताल पर हैं। आज इस केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। डॉक्टर्स का कहना है ममता ने हमारी मांगें मानने का वादा किया है, लेकिन हम तब तक काम पर नहीं लौटेंगे, जब तक उनका वादा हकीकत में नहीं बदल जाता। हम सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का भी इंतजार करेंगे।