इंग्लैंड में लॉरेंस के करीबी कारोबारी की लग्जरी गाड़ियां जलाईं:पंजाब के बंबीहा गैंग से जुड़े हरियाणा के गैंगस्टर ने जिम्मेदारी ली; लिखा-एंटी पार्टी में था

हरियाणा और पंजाब से संबंध रखने वाले गैंगस्टरों की लड़ाई अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रही। बल्कि, विदेश में भी उन्होंने अपने राइवल गैंग के लोगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड से सामने आया है। यहां इंग्लैंड में एक कारोबारी के घर पर बंबीहा गैंग से जुड़े हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों ने हमला किया है।

आरोपियों ने कारोबारी के घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दी। जिस कारोबारी के घर पर हमला किया गया है, वह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। कौशल चौधरी गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।

पंजाब की बंबीहा गैंग से जुड़ा कौशल चौधरी हरियाणा के गुरुग्राम से संबंध रखने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी पंजाब के बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है। दोनों गैंग के गुर्गे एक-दूसरे के लिए काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड में हुआ यह हमला सोमवार को ही किया गया था।

कौशल चौधरी के गुर्गों ने एक बिजनेसमैन अमन बनवैत (लुधियाना वाले) के घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दी और काफी तोड़फोड़ की। यह घटना इंग्लैंड के व्हिटली क्रिसेंट में हुई है। वहां की पुलिस मामले में जांच कर रही है। स्थानीय जांच एजेंसियों की भी घटना पर नजर है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली जिम्मेदारी गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम से चल रहे कई सोशल मीडिया पेजों ने इंग्लैंड की इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘अपने सारे भाइयों को राम-राम। आज इंग्लैड में अमन बनवैत (लुधियाना वाला) के घर और गाड़ियों में आग कौशल चौधरी ग्रुप ने लगवाई है।

जो कोई हमारी एंटी पार्टी के साथ चलेगा, उसको इंडिया हो या इंडिया के बाहर, किसी को नहीं छोड़ेंगे। जय बाबा की…।’ एंटी गैंग में वह गोल्डी बराड़ और लॉरेंस को धमका रहा था।

लॉरेंस से है 36 का आंकड़ा गौरतलब है कि गैंगस्टर कौशल के खिलाफ उत्तर भारत में हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, रंगदारी, लूट जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इन केसों में विभिन्न कोर्ट में कौशल के खिलाफ सुनवाई चल रही है।

पहले वह दुबई में रहता था और वहीं से हरियाणा और पंजाब में अपने वारदातों को अंजाम देता था, लेकिन 2021 में पंजाब और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे धर दबोचा। तब से वह जेल में बंद है।

पंजाब के गैंगस्टर देविंदर बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ही उसके गैंग की कमान संभाले हुए है। वह पंजाब में ही लॉरेंस के कई साथियों की हत्या को अंजाम दे चुका है। इसके चलते लॉरेंस और कौशल चौधरी में 36 का आंकड़ा बना हुआ है।