वासु भगनानी पर आरोप- डायरेक्टर के 7 करोड़ रोके:विवेक अग्निहोत्री ने नहीं दिए 1 लाख; सिने एसोसिएशन बोला- फीस फंसाते हैं प्रोड्यूसर्स

जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। उसने वासु पर दबाव बनाया, जिसके बाद पिछले महीने यानी अगस्त में उन्होंने क्रू मेंबर्स के पैसे चुका दिए।

हालांकि, यह बस आधी-अधूरी खबर थी। जब पड़ताल के लिए दैनिक भास्कर FWICE के ऑफिस पहुंचा तो वहां से अलग स्टोरी पता चली। FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बताया कि वासु भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। साथ ही मिशन रानीगंज के डायरेक्टर टीनू देसाई के भी 27 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं। अली अब्बास ने इसे लेकर डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।

इसी मुद्दे को लेकर हमने ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता से भी बात की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बीते कुछ सालों से ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। प्रोडक्शन कंपनियां एक्टर्स, डायरेक्टर्स और क्रू मेंबर्स से काम करवा लेती हैं, लेकिन जब बात पैसे देने की आती है तो आनाकानी करने लगती हैं।

इस स्टोरी के जरिए हमने ऐसे ही 3 केस उजागर किए, जिसके लिए चार लोगों से बात की…

  • बी एन तिवारी (अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई)- प्रोड्यूसर वासु भगनानी से जुड़े मुद्दे पर बात की।
  • सुरेश श्याम लाल गुप्ता (अध्यक्ष, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन)- पेमेंट मांगने पर धमकी वाली बात का खुलासा किया।
  • आशीष दुबे (स्क्रिप्ट राइटर)- प्रोड्यूसर- डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर मेहनताना न देने का आरोप लगाया।
  • कृष्णा मुखर्जी (टीवी एक्ट्रेस)- एक प्रोडक्शन कंपनी ने इनके 39 लाख रुपए नहीं दिए। 2023 में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।

केस-1: फेडरेशन का दावा- वासु भगनानी ने डायरेक्टर्स के करोड़ों रुपए नहीं चुकाए 31 जुलाई, 2024 को इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सारी एसोसिएशन की मदर बॉडी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉई (FWICE) के नाम एक पत्र लिखा। उस पत्र में लिखा था- हमारे पास डायरेक्टर अली अब्बास जफर की तरफ से पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ पैसे न चुकाने की शिकायत आई है। हम आपसे (FWICE) अपील करते हैं कि इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा करें।IFTDA की चिट्ठी पर एक्शन लेते हुए FWICE ने वासु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट को 7 अगस्त 2024 को एक चिट्ठी लिखी। उसमें लिखा था- हमारे पास IFTDA की तरफ से शिकायत आई है कि आपकी कंपनी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के पैसे नहीं चुकाए हैं। हम उम्मीद करेंगे कि आप चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए शिकायतकर्ता को उनके पैसे चुका दें। अगर आपका कुछ वर्जन है तो यह पत्र भेजे जाने के 7 दिन के अंदर अपना जवाब दें। यह ध्यान रहे कि मामला अब फेडरेशन के पास है, इसलिए बाहर से कोई सेटलमेंट की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।