हिजबुल्लाह मेंबर्स को बनाया निशाना, ईरानी राजदूत की एक आंख खराब हुई; इजराइल पर आरोप

इस हमले में 3000 से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें लेबनान में मौजूद ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। इस घटना के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इस हमले के लिए ‘दुश्मन’ इजराइल को जिम्मेदार मानता है।

वहीं इजराइल ने इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया। चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट से पहले लोगों के पैंट की जेबों से धुआं निकल रहा था।

पेजर एक वायरलेस डिवाइस होता है जिसका इस्तेमाल संदेश भेजने और रिसीव करने के लिए किया जाता है। यह आमतौर पर छोटी स्क्रीन और लिमिटेड कीपैड के साथ आता है।

अलजजीरा के मुताबिक पेजर बनाने वाली ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो कंपनी के फाउंडर हसू चिंग-कुआंग ने कहा है कि लेबनान में जिन पेजर्स में धमाके हुए हैं, वे डिवाइस उन्होंने नहीं बनाए। ये डिवाइस उनके नाम से चलने वाले एक यूरोपीय कंपनी ने बनाए।

कुआंग ने बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी कंपनी ने गोल्ड अपोलो ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए एक यूरोपीय डिस्ट्रीब्यूटर के साथ 3 साल पहले करार किया था। हालांकि ये वितरक कौन है इसका नाम उन्होंने नहीं बताया।

उन्होंने कहा कि पहले यूरोपीय डिस्ट्रिब्यूर गोल्ड अपोलो के पेजर का आयात कर रही थी। बाद में उन्होंने गोल्ड अपोलो से कहा कि वे अपना खुद का पेजर बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ताइवानी कंपनी के ब्रांड का इस्तेमाल करने का अधिकार मांगा थ

लेबनान की वेबसाइट नहरनेट के मुताबिक ईरान के राजदूत मुज्तबा अमानी भी पेजर ब्लास्ट में घायल हुए हैं। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। अरब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट में हजार से ज्यादा हिजबुल्लाह मेंबर्स को निशाना बनाया गया है। ज्यादातर लोगों के हाथों में चोट लगी हैं।

लेबनान पेजर अटैक में हिजबुल्लाह के सांसद के बेटे की भी मौत हो गई है। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने रॉयटर्स से बताया कि दो वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे भी घायल हुए हैं।

रिपोर्ट्स में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के भी घायल होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन हिजबुल्लाह ने इसका खंडन किया है। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि नसरल्लाह को हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।