मौसम विभाग ने आज देश के किसी भी राज्य में तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। राजस्थान में भी अगले चार दिन बारिश नहीं होगी। प्रदेश में इस मानसून सीजन अब तक 59 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
मध्यप्रदेश में बुधवार को ग्वालियर, इंदौर समेत 12 जिलों में बारिश हुई। हालांकि आज MP में भी बारिश की संभावना नहीं है। यहां अगले चार दिन सिर्फ बादल छाए रहेंगे। उधर बिहार में गंगा नदी के खतरे के निशान के ऊपर बहने से 76 सरकारी स्कूल अगले 3 दिन तक बंद रहेंगे।
वहीं हिमाचल प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी से लाहौल-स्पीति और किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है। पहाड़ों पर ठंड होने लगी है।
हिमाचल प्रदेश में 50 सड़कें बंद हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण बुधवार को 50 सड़कें बंद रहीं। राज्य के कुछ हिस्सों में मीडियम बारिश हुई। 1 जून से 17 सितंबर तक चल रहे मानसून सीजन के दौरान बारिश में 18 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
राज्य में 18 सितंबर तक औसत 698.3 mm बारिश के मुकाबले 569.3 mm बारिश हुई। इस दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 172 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं।
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ पश्चिम बंगाल के कई दक्षिणी जिलों में बाढ़ की स्थिति है। यहां के बैराज, डैम फुल हैं। इनका पानी छोड़ा जा रहा है। इसके कारण कई जिलों में बाढ़ आई हुई है। दामोदर घाटी निगम (DVC) ने अपने बैराजों से पानी छोड़ा है। इसके कारण अगले 2-3 दिन हालात खराब बने रहने की संभावना है।
डीवीसी मैथन के चीफ इंजीनियर अंजनी के दुबे के मुताबिक, DVC से मंगलवार रात 2.1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा। बुधवार सुबह इसमें कमी आई। इसका कारण यह रहा कि ऊपरी इलाकों में बारिश नहीं हुई। 1.5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने पर रेड अलर्ट माना जाता है।
राज्यों में मौसम का हाल…
राजस्थान में कमजोर हुआ मानसून: 4 दिन तेज बरसात का अलर्ट नहीं, जयपुर में रातभर रिमझिम बारिश
बंगाल की खाड़ी में बना वेदर सिस्टम अब कमजोर हो गया। इस कारण राजस्थान में मानसून की बारिश पर अब फिर से ब्रेक लग जाएंगे। पूर्वी स्थान के कुछ एरिया में आज छुटपुट बारिश हो सकती है, जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अगले 4-5 दिन राजस्थान में तेज बारिश होने की संभावना कम है और न ही कोई अलर्ट है।
MP में 4 दिन तेज बारिश के आसार नहीं: भोपाल समेत 6 जिलों में 50 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका; इंदौर, उज्जैन, रीवा पिछड़े
मध्यप्रदेश में एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर होकर आगे बढ़ गया है। गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप खिलेगी। 22 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश के पूर्वी-उत्तरी हिस्से में तेज बारिश हुई। ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़ समेत 12 जिलों में पानी गिरा।
अगले 4 दिन तक बिहार में नहीं होगी बारिश: 2 से 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने के आसार, अब तक 26 प्रतिशत कम हुई बारिश