आर्केड डेवलपर्स का IPO तीन दिन में 31.73 गुना सब्सक्राइब:नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का भी इश्यू 21.51 गुना भरा, आज बिडिंग का आखिरी दिन

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड और वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। तीन में आर्केड डेवलपर्स का IPO टोटल 31.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 35.83 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.65 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 62.45 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO तीन दिन में टोटल 21.51 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 19.93 गुना, QIB में 0.32 गुना और NII कैटगरी में 52.83 गुना सब्सक्राइब हुआ। वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड की बात करें तो तीन दिन में यह IPO टोटल 14.58 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 19.69 गुना, QIB में 0.14 गुना और NII कैटगरी में 21.91 गुना सब्सक्राइब हुआ।

24 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर तीनोंकंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। आइए अब एक-एक करके दोनों कंपनियों के IPO के बारे में जानते हैं।

1. आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड इस IPO के जरिए टोटल ₹410 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹410 करोड़ के 32,031,250 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

मैक्सिमम 1540 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 110 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,080 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1540 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹197,120 इन्वेस्ट करने होंगे।

रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है आर्केड डेवलपर्स

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में सोफिस्टिकेटेड लाइफस्टाइल रेसिडेंशियल डेवलपमेंट करती है। 31 जुलाई 2023 तक कंपनी ने 18 लाख वर्ग फुट से ज्यादा के घर बनाए हैं। इसमें वो प्रोजेक्ट भी शामिल हैं, जो उन्होंने दूसरे कंपनियों के साथ मिलकर बनाए हैं। 2017 से लेकर 2023 की पहली तिमाही तक कंपनी ने मुंबई और आसपास के इलाकों में 1040 से ज्यादा घर लॉन्च किए और 792 घर बेचे हैं।

ग्रे मार्केट में आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का प्रीमियम 67.19%

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 67.19% यानी ₹86 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹128 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹214 पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती है।

2. नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड इस IPO के जरिए टोटल ₹777 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹500 करोड़ के 19,011,407 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹277 करोड़ के 10,532,320 शेयर बेच रहे हैं।

मैक्सिमम 741 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹249-₹263 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 57 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,991 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 741 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,883 इन्वेस्ट करने होंगे।

ग्रे मार्केट में नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड का प्रीमियम 67.68%

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 67.68% यानी ₹178 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹263 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹441 पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती है।

3. वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड

वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड इस IPO के जरिए टोटल ₹492.88 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 23,255,813 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹92.88 करोड़ के 5,400,000 शेयर बेच रहे हैं। यह IPO 13 सितंबर को ओपन हुआ था।

मैक्सिमम 1131 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड₹163-₹172 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 87 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹172 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,964 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1131 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,532 इन्वेस्ट करने होंगे।

2011 में हुई थी वेस्टर्न कैरियर्स की स्थापना

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी। कंपनी एक मल्टी-मॉडल, रेल-फोकस्ड 4PL एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी रोड, रेल, वाटर और एयर ट्रांस्पोर्ट तथा वैल्यू ऐडेड सर्विसेज की रेंज के साथ-साथ मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

कंपनी का हेडक्वार्टर कोलकाता में है। कंपनी मेटल, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल, इंजीनियरिंग, ऑयल और गैस के साथ रिटेल सेक्टर्स में अपनी सर्विसेज देता है।

टाटा स्टील लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, JSW स्टील, कोटेड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड इसके क्लाएंट्स हैं।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।