पानीपत में पूर्व सरपंच ने वृद्धा पर किए भद्दे कमेंट:कहा- कृष्णलाल पंवार की गर्लफ्रेंड है महिला; इसराना में काम करवाने के लिए उसके पकड़ने पड़ते हैं पैर

हरियाणा के पानीपत जिले इसराना विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक गांव के पूर्व सरपंच ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और पंवार की जानकर महिला के बारे में अभद्र टिप्पणियां की है। जिसकी वीडियो एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर शेयर की। पूर्व सरपंच बयान देते वक्त अपना आपा खो बैठा।

इसके बाद उसने 64 वर्षीय महिला को कृष्ण लाल पंवार की बुआ और फिर गर्लफ्रेंड कहा। इतना ही नहीं, पूर्व सरपंच ने महिला को गाली गलौज भी की। क्षेत्र में वीडियो का वही हिस्सा तेजी से वायरल हो गया। जो वीडियो महिला तक भी पहुंची। वीडियो देख महिला दंग रह गई। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पूर्व सरपंच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वीडियो में ये बोल रहा पूर्व सरपंच

अपने बयान के दौरान बुआना लाखु के पूर्व सरपंच मोहन ने महिला पर तंज कसते हुए उसका काम है झूठे मुकदमे दर्ज करवाना, आपस में फूट डलवाना। मोटे पैसों के सहारे कुछ लोगों को अपने साथ ले कर घूमती है। इसके अलावा उसके पल्ले गांव में कुछ भी नहीं है।

जब मोहन से सवाल किया गया कि इसराना हल्के में बहुत विकास हुआ, तो इसके जवाब में में मोहन ने सांसद पंवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां कोई विकास नहीं हुआ है। यहां उनके 3-4 परिचित घर है, सिर्फ उनका विकास हुआ है। यहां का एमएलए पंवार साहब नहीं है, इसराना वाली महिला है।

जिसने उस महिला के पैर पकड़ लिए, उसका काम हुआ, नहीं तो पंवार ने किसी का काम नहीं किया है। महिला मोहन से पूछा गया कि महिला कौन है, तो इस पर मोहन ने कहा कि वह उसकी बुआ है। उसकी गर्ल फ्रेंड है। मुझसे ये बात कही भी बुलवा लो, मेरा क्या करेगा वो। इसके बाद वह महिला को गाली देने लगा।

ये दी गई पुलिस को शिकायत

पानीपत के इसराना क्षेत्र की रहने वाली एक 64 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सामाजिक महिला है। उसका समाज में बहुत मान सम्मान है। वह गांव में बहुत से विकास कार्य भी करवाती रहती है। इससे क्षेत्र के लोग अच्छी तरह से उसको जानते हैं। वह गांव के प्रत्येक व्यक्ति के साथ सामाजिक कार्यों में भागीदार रहती है और समाज में उसका बहुत अच्छा दर्जा है।

महिला ने कहा कि इसलिए कुछ लोग उसके कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं। उसे पता चला है कि कल एक वीडियो के माध्यम से पूर्व सरपंच मोहन ने उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है और वीडियो जारी करके उसकी बेइज्जती की गई है। उसने जब उस वीडियो को देखा तो वह दंग रह गई। उसने उस व्यक्ति को भी पहचान लिया, जिसने उसको लेकर वीडियो जारी किया है।