लखनऊ में नसरल्लाह की मौत पर शिया सड़क पर उतरे:आधी रात 10 हजार लोगों ने मार्च निकाला, 3 दिन शोक मनाएंगे

लखनऊ में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय के 10,000 लोग सड़कों पर उतर आए। आधी रात 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला।

महिलाएं और बच्चे भी हाथ में मोमबत्तियां लेकर साथ-साथ चले। प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की।

मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया। शिया समुदाय ने 3 दिन शोक मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान बड़ा इमामबाड़ा से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक दुकानों को बंद रखा जाएगा।

सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। ‘हसन नसरुल्लाह जिंदाबाद’ और ‘आग लगा दो- अमेरिका को’ आग लगा दो’ जैसे नारे लगाए।

लखनऊ में 300 दुकानें रहेंगी बंद छोटा इमामबाड़ा के सामने मुगलई खाने की दुकान के मालिक हामिद ने कहा- नसरल्लाह की मौत हमारे लिए बेहद अफसोस जनक है। 3 दिन तक शिया समुदाय शोक मनाएगा। हम लोग शांति पूर्ण तरीके से विरोध दर्ज करवा रहे हैं।

3 दिन तक बड़े इमामबाड़ा से लेकर छोटे इमाम बाड़ा तक करीब 300 दुकानें बंद रहेंगी। हमारी भावनाओं से बढ़कर कारोबार नहीं है। हम सच का साथ देने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। नसरुल्लाह इजराइल के रास्ते का रोड़ा थे। इजराइल ने बेगुनाहों का खून बहाने के लिए नसरुल्लाह की हत्या की।

हमने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया…
हुसैनी टाइगर्स के सदस्य जरी जैदी ने कहा- यह हमारे लिए बहुत ही मुश्किल समय है। ऐसा लग रहा है कि जैसे हमने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया। अपने घर में मौत के बाद जिस तरह से शोक मनाते हैं, उसी तरह यह दुख भी हमारे लिए है। इजराइली हुकूमत नसरुल्लाह की मौत के लिए जिम्मेदार है। हम यह मांग करते हैं कि इजराइल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

आज का दिन हमारे लिए ब्लैक डे… जैदी ने कहा- आज का दिन हमारे लिए ब्लैक डे है। छोटा इमामबाड़ा से लेकर बड़ा इमामबाड़ा तक लगभग 1 किलोमीटर लंबा प्रदर्शन किया गया। नसरुल्लाह हमारे बहुत मजबूत लीडर और शिया कौम के मार्गदर्शक थे।

हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया।