पानीपत में कैफे में तोड़फोड़, संचालक से मारपीट:युवती के बैठते ही टेबल टूटी, मुआवजा मांगा तो युवक ने मचाया उत्पात; धमकी देकर हुए फरार

हरियाणा के पानीपत शहर के 8 मरला चौक पर स्थित एक कैफे में तोड़फोड़ की गई। कैफे मालिक के साथ मारपीट भी की गई। दरअसल, कैफे में चार युवक-युवतियां आए थे। इस दौरान एक युवती फोटो खिंचवाने के लिए टेबल पर बैठी तो टेबल टूट गई।

जब आरोपियों ने हर्जाना मांगा तो उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कैफे मालिक के भाई ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी युवकों ने अपने 5 अन्य दोस्तों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में रिंकू ने बताया कि वह काबड़ी रोड का रहने वाला है। उसने जाटल रोड 8 मरला चौक पर फूड फैमिली नाम से फूड कैफे खोला हुआ है। उसके भाई मोनू कुमार ने कैफे के साथ ही होटल भी खोला हुआ है। 27 सितंबर की शाम करीब 6:20 बजे गांव बिंझौल निवासी सचिन, विशु दो लड़कियों के साथ उसके कैफे में खाने-पीने के लिए आए।

वे चारों अपने फोन से फोटो खींच रहे थे। इस दौरान एक लड़की टेबल पर बैठ गई, जिससे टेबल टूट गई। मोनू ने उनसे कहा कि टूटी टेबल से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उन्हें करनी होगी। इसी बात पर दोनों लड़कों ने मोनू की पिटाई शुरू कर दी। रिंकू ने बताया कि वह बाहर गया हुआ था। सूचना मिलने पर वह तुरंत कैफे में पहुंचा।

वहां पहुंचकर उसने दोनों लड़कों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने 5 अन्य दोस्तों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने कैफे में तोड़फोड़ की। मोनू और कैफे की सफाई करने वाली लड़की मोहिनी के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।