कानपुर टेस्ट मैच में वनडे जैसा रोमांच:स्टेडियम लगभग फुल हुआ; विकेट गिरने पर दर्शकों का डांस

भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच का आज 5वां दिन है। मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। कोई गालों पर तिरंगा तो कोई सीने पर खिलाड़ियों का टैटू बनवाकर पहुंचा है। टेस्ट मैच में वनडे जैसा रोमांच देखने को मिल रहा है।

हर बॉल पर दर्शक हूटिंग कर रहे हैं। विकेट गिरने पर डांस और जमकर नारेबाजी कर रहे। कड़ी धूप के बाद भी 26 हजार क्षमता वाला स्टेडियम दर्शकों से लगभग भरा हुआ है। मैदान के बाहर भी भारी संख्या में लोग खड़े हैं।

मैच से पहले भारत-बांग्लादेश की टीम स्टेडियम पहुंची तो दर्शकों ने तिरंगा झंडा लहराकर स्वागत किया। आखिरी दिन स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ गई है। जगह-जगह ATS के कमांडो तैनात हैं।

चौथे दिन के खेल में 18 विकेट गिरे

मैच चौथे दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम में विकेट की भी झड़ी लग गई।

सोमवार को दोनों टीमों के बीच कुल 18 विकेट गिरे।

पहली पारी के चौथे दिन बांग्लादेश टीम के 7, वहीं, इंडिया के 9 विकेट गिरे थे।

इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश के दो विकेट मैच खत्म होने तक गिर चुके थे।

यशस्वी और राहुल ने मारा अर्धशतक

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच में टी-20 की तरह खेलते हुए 51 गेंदों पर 72 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने 43 गेंदों 68 रन बनाकर अच्छी पारी खेली।

दूसरी पारी में बांग्लादेश के 2 विकेट गिरे

दूसरी पानी में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 26 रन बना चुकी थी। ये दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में गए।