रेप, ब्लैकमेलिंग और फिर अबॉर्शन..पीड़िता ICU में भर्ती:मुरादाबाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने किया रेप, पुलिस ने हिरासत में लिया

मुरादाबाद में प्रेमी के फरेब की शिकार एक युवती अस्पताल के ICU में एडमिट है। प्रेमी ने होटल ले जाकर युवती से रेप किया। साथ ही उसकी वीडियो बना ली। आरोप है कि इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा। गर्भवती होने पर उसका अबॉर्शन करा दिया। जिससे पीड़िता की हालत बिगड़ गई। उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

पुलिस ने 4 लोगों पर की FIR

घटना शहर के कटघर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मझोला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी कटघर में प्रभात मार्केट स्थित कंप्यूटर सेंटर पर कंप्यूटर सीखने जाती थी। कटघर के चंद्र कॉलोनी निवासी तुषार उर्फ कार्तिक ठाकुर भी इसी सेंटर पर कंप्यूटर सीखता था। इसी नाते दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई।

खाने में दिया नशीला पदार्थ

पीड़िता का आरोप है कि एक दिन तुषार उसे खाना खिलाने के बहाने होटल ले गया। वहां ले जाकर उसने उसे खाने में कुछ नशीला पदार्थ दे दिया। आरोप है कि पीड़िता के बेहोश होने के बाद आरोपी ने उसी होटल में रूम लेकर पीड़िता के साथ रेप किया। उसकी वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली।

होश आने पर युवती ने अपने कपड़े अस्तव्यस्त देखे तो उसने आरोपी से इसका विरोध किया। आरोप है कि तुषार ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता का मुंह बंद करा दिया।

पीड़िता का कराया अबॉर्शन

कुछ दिन बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। उसने ये बात आरोपी तुषार को बताई तो वो 16 सितंबर को अपनी मां और दो दोस्तों को लेकर एक अस्पताल में पहुंचा। यहां उसने पीड़िता का अबॉर्शन करा दिया। जिसकी वजह से पीड़िता की हालत बिगड़ गई और उसे तुरंत ICU में एडमिट करना पड़ा।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

इसके बाद पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पीड़िता की मां की शिकायत पर कटघर पुलिस ने आरोपी तुषार, उसकी मां सरोज, ललित कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि तुषार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।