दिल्ली के डॉक्टर की हत्या अफेयर के शक में हुई:नर्स के पति ने नाबालिग को हायर किया; बदले में बेटी से शादी करवाने का वादा किया

दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित जैतपुर इलाके के नीमा हॉस्पिटल में 2 अक्टूबर को यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर की हत्या मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की हत्या नर्स से अफेयर के शक में हुई थी। नर्स के पति ने डॉक्टर की हत्या के लिए नाबालिग को हायर किया था।

आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि नर्स के पति को शक था कि उसकी पत्नी का डॉक्टर जावेद से अफेयर है। उसने डॉक्टर की हत्या के बदले नाबालिग को उसकी शादी अपनी बेटी से करवाने का वादा किया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नाबालिग ने बताया कि वह नर्स की बेटी से प्यार करता था। उसने नर्स के पति के अकाउंट से कुछ पैसे भी निकाले थे। हालांकि, पुलिस उसके इन दावों की जांच कर रही है।

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को सोशल मीडिया के जरिए ट्रैक किया। नाबालिग ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिस्तौल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘कर दिया 2024 में मर्डर’।

प्रिस्क्रिप्शन लेने के बहाने केबिन में घुसकर फायरिंग की थी

नीमा हॉस्पिटल में 2 अक्टूबर की देर रात दो नाबालिग आए थे। उनमें एक के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। उसने ड्रेसिंग करवाने के बाद प्रिस्क्रिप्शन लेने के लिए डॉक्टर से मिलने की बात कही। दोनों डॉक्टर जावेद के केबिन में गए और उन्हें गोली मारने के बाद फरार हो गए।

पुलिस को रात 1.45 बजे कॉल पर घटना की जानकारी मिली। पुलिस पहुंची को जावेद अख्तर का शव उसकी कुर्सी पर पड़ा हुआ मिला। CCTV फुटेज में दोनों आरोपी हॉस्पिटल के अंदर जाते और बाहर निकलते देखे गए थे।