हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे के गांव कुराड़ में चुनावी रंजिश सामने आई है। यहां कुछ लोगों में मनचाहे प्रत्याशी को वोट न देने पर मतदान के दिन कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी के चलते आरोपियों ने युवक को बीती शाम पकड़ा और उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में जगरोशन(23) ने बताया कि वह गांव कुराड़ का रहने वाला है। 6 अक्टूबर को वह मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने जा रहा था। रास्ते में जब वह कश्यप चौपाल के सामने पहुंचा, तो वहां शुभम व काकू निवासी गांव कुराड़ ने उसका रास्ता रोक लिया।
पैर से आर-पार हो गया चाकू
शुभम ने उसे पकड़ लिया और काकू ने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से उस पर वार कर दिया। आरोपी उसके पेट में चाकू मार रहे थे। बचाव में वह अपने दोनों पैरों को पेट तक ले आया। जिससे चाकू उसके पैर से आर-पार हो गया। इसके अलावा उसने अपने बचाव में शोर किया, तो मौके पर स्थानीय लोग पहुंचने लगे। जिसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने फिर कोई बकवास की, तो वह उसे जान से मार देंगे।
दूसरे प्रत्याशी को वोट डालने का बना रहे थे दवाब
वहीं, जगरोशन ने कहा कि ये चुनाव के दौरान वोट डालने पर विवाद हुआ था। आरोपी उस पर किसी दूसरे प्रत्याशी को वोट डालने का दबाव बना रहे थे। लेकिन उसने उन्हें इनकार कर दिया। इसी बात पर उनकी कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला किया।