हरियाणा के कैथल जिले में काउंटिंग के दिन शहर वासियों को कोई परेशानी ना हो। इसको लेकर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था का रोड में तैयार किया है। मंगलवार को जिले की चारों विधानसभाओं की काउंटिंग शहर के दो कॉलेज में होगी।अंबाला रोड स्थित आर.के.एस.डी कॉलेज में कैथल और कलायत विधानसभा की मतगणना की जाएगी, जबकि आई.जी कॉलेज पुंडरी और गुहला विधानसभा के वोटों की गिनती होगी।
तुरंत रास्ते को करेंगे डायवर्ट
पुलिस ने फिलहाल जो प्लान तैयार किया है उसके अनुसार दिनों मतगणना केन्द्रों के पास रहने वाले कालोनी वासियों व राहगीरों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए तीनों रोड़ को केवल एक साइड से ही बंद किया जाएगा। जहां कोई परेशानी आएगी, तो तुरंत उस रोड का रास्ता डायवर्ट कर यातायात को सुचारु रखा जाएगा। रोड पर दुकान या प्राइवेट संस्थानों के आगे कोई वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।
इसको लेकर लोगों को सूचित भी किया जाएगा। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर यातायात पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
पुलिस कर्मियों को किया जाएगा तैनात
अंबाला रोड स्थित विश्वकर्मा चौक से शहर की तरफ आने वाली सड़क को एक साइड को बंद किया जाएगा। जबकि दूसरी साइड से राहगीर आते जाते रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के बीच में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। छोटू राम चौक से अंबाला रोड पर आर.के.एस.डी कॉलेज के पहले गेट से कुछ ही दूरी पर बैरिकेड लगाए जाएंगे। इस नाके पर भी सड़क की दूसरी तरफ से शहर वासी आ-जा सकते हैं।
वैकल्पिक रास्तों की भी व्यवस्था
करनाल रोड स्थित आई.जी कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के दोनों तरफ रहने वाले कॉलोनी वासियों को कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। पिहोवा चौक की तरफ से करनाल की तरफ जाने वाले रोड पर एस.पी निवास के सामने बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। दूसरी ओर रोड खुला रहेगा। वहीं ढांड रोड पर नाका लगाया जाएगा। आवासीय क्षेत्र अधिक होने से वैकल्पिक रास्तों की भी व्यवस्था की जाएगी।