DU Strike: दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से शिक्षण कार्यों का बहिष्कार, डूटा अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को लिखा खत

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा वित्तपोषित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कालेजों में वेतन मसले पर शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। डीयू शिक्षकों ने गुरुवार से शिक्षण कार्यों के बहिष्कार का फैसला लिया है। दिल्ली विवि शिक्षक संगठन (डूटा) ने डीयू के पूर्ण बंद का आह्वान किया है। डूटा अध्यक्ष राजिब रे ने कहा कि 12 कालेजों में शिक्षकों व कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए शिक्षण कार्यो के बहिष्कार के साथ ही प्रदर्शन का भी निर्णय लिया गया है। डूटा उपाध्यक्ष आलोक रंजन पांडेय ने कहा कि शिक्षक 15 मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास तक पैदल मार्च करेंगे व 18 मार्च को उपराज्यपाल आफिस तक पैदल मार्च होगा। डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने कहा कि शिक्षकों का वेतन नहीं मिलना कष्टकारी है। वह, पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस समस्या का स्थायी हल निकल सके।

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

डूटा अध्यक्ष राजिब रे ने बुधवार को पूरे मु्द्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होने लिखा कि दिल्ली सरकार ने 12 कालेजों का अनुदान जारी नहीं किया है। कई कालेजों में चार से छह माह तक वेतन नहीं मिला है। अब शिक्षकों का सब्र टूट चुका है। इसलिए जब तक वेतन संबंधी मसले का स्थायी हल नहीं निकलेगा शिक्षण कार्य का शिक्षक बहिष्कार करेंगे।