हरियाणा में स्ट्रांग रूम 36 मिनट बंद हुआ CCTV:कांग्रेस कैंडिडेट पहुंचे, बोले- EVM से छेड़छाड़ की, वोटों की चोरी की साजिश

हरियाणा के रेवाड़ी सिटी के सेक्टर-18 स्थित कॉलेज में EVM स्ट्रॉन्ग रूम की देर रात CCTV स्क्रीन 36 मिनट तक बंद रहने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद रेवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव के साथ ही पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। इसका पता लगते ही रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी भी आ गए।

चिरंजीव राव ने कहा कि आधे घंटे से ज्यादा सीसीटीवी का बंद होना लापरवाही है। चिरंजीव ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट ही मौके पर नहीं थे। वैसे भी रेवाड़ी विधानसभा का ही सीसीटीवी ही क्यों खराब हुआ। यह मतों की चोरी की साजिश है, जिसे हम कामयाब नहीं होने देंगे। 2019 के विधानसभा चुनाव में भी ऐसे हो चुका है।

RO बोले- टेक्निकल फाल्ट आया आरओ ने सीसीटीवी की स्क्रीन बंद होने को टेक्निकल फाल्ट बताया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को अंदर के सीसीटीवी की चेकिंग भी कराई।

बता दें कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सेंटर में रहकर दिन-रात पहरा दे रहे हैं, ताकि यहां रखी EVM में कोई छेड़छाड़ ना हो सके।

बावल-रेवाड़ी की EVM यहां रखीं कोसली विधानसभा की ईवीएम को सर्कुलर रोड स्थित जैन स्कूल के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। वहीं, बावल और रेवाड़ी की ईवीएम मशीनों को सेक्टर-18 स्थित गर्ल्स कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। EVM के पास अर्धसैनिक बल और बीच में पीएसी तथा बाहर हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

सिक्योरिटी के लिए 600 पुलिसकर्मी हरियाणा में रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 8 अक्टूबर यानी आज शुरू होगी। इससे पहले सोमवार को दोनों जगहों पर मतगणना के लिए रिहर्सल की गई थी। मतगणना के दिन जैन स्कूल और गर्ल्स कॉलेज में थ्री लेयर सुरक्षा की गई है। सुरक्षा के लिए दोनों जगहों पर 600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

5 अक्टूबर को जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 67.97% मतदान हुआ था। इसमें सबसे ज्यादा मतदान कोसली विधानसभा में 70.19% जबकि सबसे कम मतदान रेवाड़ी विधानसभा में 65.86% हुआ था। इसी तरह बावल विधानसभा में 67.97% मतदान हुआ था।