देश का मानसून ट्रैकर:मेघालय में बाढ़-लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या 17 हुई; MP में फिर बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने मंगलवार को सिर्फ केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का दौरा जारी रहेगा। मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड में भारी बारिश हो सकती है।

मेघालय के साउथ गारो हिल्स जिले में तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से 48 घंटे 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 7 लोग एक ही परिवार के थे। गसुआपारा इलाके में भी लैंडस्लाइड हुई। दो दिन से इन इलाकों में NDRF-SDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन में मानसून की वापसी होने की संभावनाएं हैं। बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) कमजोर होने के कारण ऐसा होगा।

इधर, मानसून के जाते ही दिल्ली में दिन का पारा चढ़ने लगा है। सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.7°Cसेल्सियस और मिनिमम तापमान 25°C रहा।

मध्य प्रदेश: 21 जिलों से नहीं लौटा मानसून, पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी; भोपाल, इंदौर-ग्वालियर में तेज धूप

मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 34 जिलों से मानसून लौट चुका है। जबलपुर समेत बाकी के 21 जिलों में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मानसून की विदाई रोक दी है। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश भी हो रही है, जबकि पश्चिमी हिस्से में तेज धूप भी निकली है।

बिहार: 4-5 दिनों में मानसून की विदाई, आज किसी जिले में बारिश की संभावना नहीं, पटना में 33.6 डिग्री तापमान

बिहार में मंगलवार, 8 अक्टूबर को मौसम सामान्य बना रहेगा। आज किसी भी जिले में बारिश और बिजली का अलर्ट नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पटना का तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान: आज बारिश की संभावना, 3 जिलों में कल बदल सकता है मौसम; दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंडक

राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में मंगलवार, 8 अक्टूबर को बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने 9 अक्टूबर के लिए भी यही पूर्वानुमान जताया है। हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर के अलावा चूरू में कल दोपहर के बाद हल्की बारिश की संभावना है। बीकानेर और सीकर के फतेहपुर एरिया में मंगलवार को सबसे ज्यादा 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

छत्तीसगढ़: 18 जिलों में बारिश की चेतावनी, रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिले भीगेंगे; अगले दो दिन ऐसा ही मौसम

छत्तीसगढ़ में मंगलवार, 8 अक्टूबर से रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी एक-दो दिन ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण गर्मी के बीच सोमवार, 7 अक्टूबर को बारिश हुई। दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक एक घंटे तेज बारिश से लोगों को राहत मिली।