भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने असिस्टेंट-कमिश्नर टीम पर हमला किया:रामपुर में 30 लोगों के साथ ऑफिस में घुसा, सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी

रामपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे ने GST असिस्टेंट कमिश्नर की टीम पर हमला कर दिया। 30 लोगों के साथ ऑफिस में घुसकर मारपीट की। सिपाही की वर्दी फाड़ दी। उसे गिराकर पीटा।

राज्यकर अधिकारी कमल कांत बेलवाल का मोबाइल तोड़ दिया। यही नहीं, बिना डॉक्यूमेंट्स के पकड़े गए मोबिल ऑयल से भरे वाहन को छुड़ा ले गए। मारपीट की सूचना पर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ऑफिस पहुंचे।

उन्होंने कहा- GST टीम का आरोप गलत है। सिपाही ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा। पैसे के लिए मेरा लोडिंग वाहन पकड़ लाए। घायल सिपाही ने भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, उनके बेटे आशु सहित 30 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मंगलवार रात असिस्टेंट कमिश्नर GST मनोज कुमार मिश्रा और यूनिट प्रभारी राज्य कर अधिकारी कमल कांत बेलवाल के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम ने सिविल लाइंस में फ्लाई ओवर के पास एक मोबिल ऑयल से लोड वाहन (छोटा हाथी) को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि को सिपाही पर चढ़ाने की कोशिश करते हुए भाग गया। टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

तुम्हारी औकात नहीं की जिला अध्यक्ष की गाड़ी रोक लो पकड़ने जाने पर ड्राइवर ने फोन पर गाड़ी मालिक से सिपाही की बात कराई। गाड़ी मालिक ने कहा- मैं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू का बेटा आशु बोल रहा हूं। तुम्हारी इतनी औकात नहीं कि जिला अध्यक्ष की गाड़ी रोक लो।

30 लोगों ने किया हमला, सिपाही के साथ मारपीट टीम वाहन को GST ऑफिस ले गई। वहां पहले से ही बेटा आशु, विनीत शर्मा, राजू शर्मा समेत 30 लोग मौजूद थे। आरोपियों ने टीम के साथ बदसलूकी की। सिपाही को गिराकर पीटा। अफसर कमल कांत बेलवाल का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। जब्त वाहन जबरदस्ती उठा ले गए।

​​​जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि आफिस में घुसकर भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने गाली-गलौज की। नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। बीच-बचाव करने आए GST विभाग के सिपाही सुभाष यादव के साथ मारपीट कर दी। हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मामला शांत हुआ। घटना के बाद वाणिज्य कर विभाग के सीनियर अफसर मुरादाबाद से रामपुर पहुंच गए हैं।

मामले में थाना सिविल लाइंस प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सिपाही ने शिकायत की है। जांच के बाद मामला दर्ज करेंगे।

हंसराज पप्पू बोले- सिपाही ने बेटे को थप्पड़ मारा भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू ने बताया – उनके पेट्रोल पंप से मोबिल ऑयल की एक खेप गाड़ी में लोड कर लाई जा रही थी। जीएसटी विभाग ने रास्ते में गाड़ी रोक ली। टीम ने ड्राइवर से रुपए मांगे। रुपए न देने पर उनके बेटे को थप्पड़ मार दिया गया। उनके बेटे पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। वाणिज्य कर विभाग के अफसर लगातार मनमानी कर रहे हैं, जिसकी शिकायत सीनियर अफसरों से करेंगे।