मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान 460 रन से आगे:आगा सलमान की सेंचुरी से टीम ने 556 रन बनाए; इंग्लैंड का स्कोर 96/1

मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान पहली पारी में 556 रन से आगे हैं। टीम से दूसरे दिन सलमान अली आगा ने भी सेंचुरी लगाई, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम से पहले दिन अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद ने भी शतक लगाए थे।

दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने 20 ही ओवर में एक विकेट खोकर 96 रन बना लिए। जैक क्रॉले 64 और जो रूट 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे। तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार कल सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

पहले सेशन में सऊद सकील की फिफ्टी पाकिस्तान ने 328/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। सऊद सकील ने अपने करियर की सातवीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने नसीम शाह के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 129 बॉल पर 64 रन जोड़े। पहला सेशन खत्म होने के बाद सऊद 67 रन बनाकर नाबाद रहे। सेशन खत्म होने तक पाकिस्तान ने 397 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। नसीम 33 और मोहम्मद रिजवान खाता खोले बगैर आउट हो गए।

दूसरे सेशन में आगा सलमान की फिफ्टी पाकिस्तान ने दूसरे सेशन में 397/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम से सऊद शकील 82 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सलमान अली आगा ने तेजी से खेलना शुरू कर दिया। उनके सामने आमेर जमाल 7 बनाकर आउट हो गए।

सलमान ने दूसरा सेशन खत्म होने से पहले ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। वह 79 रन बनाकर शाहीन अफरीदी के साथ नॉटआउट रहे। टीम ने दूसरे सेशन खत्म होनेके बाद 8 विकेट के नुकसान पर 515 रन बना लिए।

तीसरे सेशन में पाकिस्तान ऑलआउट सलमान अली आगा ने तीसरे सेशन में सेंचुरी पूरी कर ली। वह 104 रन बनाकर नॉटआउट रहे, उनके सामने शाहीन अफरीदी 26 और अबरार अहमद 3 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। इंग्लैंड से जैक लीच ने 3 विकेट लिए, 2-2 विकेट गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स को मिला। जबकि 1-1 सफलता क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और जो रूट के हाथ लगी।

इंग्लैंड ने दूसरे ही ओवर में विकेट गंवाया तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदला और जैक क्रॉले के साथ कप्तान ओली पोप उतर आए। आमतौर पर बेन डकेट इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हैं। पोप ज्यादा देर टिक नहीं सके और दूसरे ही ओवर में खाता खोले बगैर आउट हो गए।

पहला विकेट गिरने के बाद क्रॉले ने तेजी से फिफ्टी लगा दी। उन्होंने जो रूट के साथ 92 रन की पार्टनरशिप भी कर ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 96 रन का स्कोर बना लिया। क्रॉले 64 और रूट 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पाकिस्तान से नसीम शाह को एकमात्र विकेट मिला।

पहले दिन पाकिस्तान से 2 प्लेयर्स के शतक मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम से अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद ने सेंचुरी लगाई। शफीक 102 और मसूद 151 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ने दूसरे विकेट लिए 253 रन की पार्टनरशिप भी की। टीम ने 4 विकेट खोकर 328 रन बनाए।