‘वो मेरी नजरों में पिछले 10 दिन से खटक रही थी। मुझे उससे (नजराना) से बदला लेना था। बच्चे से मेरी दुश्मनी नहीं थी। मैंने बच्चे को उसकी गोद से छीना और मांझे से नजराना का गला काट दिया। वह हाथ छुड़ाकर भाग गई।
मैं बच्चे को मारना नहीं चाहता था। बच्चा रोने लगा, मुझे लगा कि इसकी आवाज सुनकर लोग मुझे पकड़ लेंगे। इसलिए मैंने उसे मार डाला। यह कहना है मेरठ में शादीशुदा प्रेमिका के बेटे की हत्या करने के आरोपी सालिम का।
अब जानिए पूरा मामला क्या है… लोहिया नगर थाने के नरहाड़ा निवासी अब्दुल हमीद ने अपनी बेटी (28) नजराना का निकाह 10 साल पहले काशी निवासी निजाम से किया था। निजाम पंजाब में कपड़े का कारोबार करता है। नजराना अपने दो बेटों इशान और सूफियान के साथ काशी में रहती है। 4 दिन से नजराना अपने मायके नरहेड़ा आई थी। सोमवार को मायके वालों के साथ पीरान कलियर जाना था।
रविवार को नजराना ने कहा कि उसे बच्चों के कपड़े ससुराल से लाने है। यह कहकर वो काशी के लिए निकली। उसके साथ छोटा बेटा ढाई साल का सूफियान भी था। नजराना घर जाने के बजाय रास्ते में अछरौड़ा, बृजबिहार में काशी गांव निवासी अपने पड़ोसी सालिम से मिली। सालिम उसका प्रेमी है। यहीं पर दोनों में कुछ विवाद हुआ। सालिम ने चाकू से नजराना की गर्दन काट दी।
लहूलुहान हालत में नजराना वहां से भागी। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को पूरी जानकारी दी। खून से लथपथ नजराना दो घंटे बेहोश रही। जब होश में आई, तब उसने इशारे में अपने साथ हुई आप बीती बताई।
बताया कि उसका बेटा सूफियान सालिम के पास है। वो उसे भी मार देगा। इसके बाद पुलिस और फैमिली मैंबर क्राइम स्पॉट पर पहुंचे। सालिम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। रविवार रात 3 बजे सालिम को गिरफ्तार किया गया। 5 बजे बच्चे की लाश बरामद की गई। 6 बजे सूफियान के नाना हमीद को सूचना दी गई।
अब जानते हैं सालिम ने क्या कुछ कहा
‘वो मुझसे बात नहीं कर रही थी, रिश्ता खत्म कर रही थी’ सालिम ने बताया- नजराना की शादी उसके घर के सामने वाले घर में निजाम से हुई है। निजाम कपड़ों का काम करता है। अक्सर पंजाब रहता है।नजराना मुझे पसंद आने लगी। हमारी दोस्ती हो गई। मैं तीन साल से उसके करीब था।
नजराना पिछले 6 महीने से मुझसे अजीब तरह से व्यवहार कर रही थी। अलग रहने लगी थी। मुझसे बात नहीं कर रही थी। इसको लेकर हमारे बीच झगड़ा हो रहा था।
उसने कहा- 5 दिन पहले नजराना ने मेरी अम्मी को कुछ गलत कह दिया था। उस बात से मुझे गुस्सा आ गया। हमारे बीच लड़ाई हुई। उसने मुझसे कहा कि अब वो मेरे साथ नहीं रहेगी। अपने परिवार को देखेगी। बस इसलिए ही मैंने रविवार को नजराना को समझाने के लिए बुलाया था। लेकिन, खेत में आने के बाद वो मुझसे कहने लगी कि अब तुम अपनी लाइफ देखो। मुझे छोड़ दो फिर, हम दोनों में झगड़ा हुआ।
‘मैंने गुस्से से उसका बच्चा छीन लिया’ सालिम ने बताया- इसके बाद नजराना भागने लगी तो गुस्से में मैंने मांझे से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। उसकी गर्दन से खून बहने लगा। मैं उसे मारने वाला था, लेकिन पर तमाम लोगों ने देख लिया। पुलिस भी आ गई। इसलिए पुलिस और पकड़े जाने के डर से मैं वहां से भागा। अछरोड़ा में बच्चे को गन्ने के खेत में जमीन में दबा दिया। ताकि किसी को पता न चले।
मायके वाले बोले- अफेयर नहीं…रंजिश थी नजराना के मायके वालों ने नजराना और सालिम के प्रेम प्रसंग की बात से इनकार किया है। उनका आरोप है कि सालिम उनके दामाद से रंजिश रखता है। पहले भी इनके घर में चोरी कर चुका है। विवाद करता है। इसकी शिकायत हम पहले भी पुलिस से कर चुके हैं। रंजिश के कारण उसने नजराना और सूफियान दोनों को मारा।
नजराना की हालत अभी भी क्रिटिकल नजराना की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके गले की नस कट गई है, वो बोल नहीं पा रही है।
प्रेमिका का गला रेता, बेटे की हत्या कर दफनाया, मां की गोद से ढाई साल के बच्चे को छीना, पटककर मार डाला
मेरठ में प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के ढाई साल के बेटे की हत्या कर दी। लाश को गन्ने के खेत में दफना दिया। बीच-बचाव करने आई प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया। घटना परतापुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक- आरोपी ने रविवार की रात महिला को मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद आरोपी ने महिला की गोद से बच्चे को छीनकर जमीन पर पटक दिया।