हुंडई मोटर इंडिया का IPO आज से ओपन हुआ:यह अब तक का सबसे बड़ा इश्यू, 6 में से 5 मेगा IPO में निवेशकों को नुकसान

कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर हुंडई मोटर इंडिया का IPO आज यानी 15 अक्टूबर से ओपन हो गया है। यह देश का सबसे बड़ा IPO है। इससे पहले सबसे बड़े IPO का रिकार्ड LIC के नाम था, जो ₹20,557 करोड़ का इश्यू लाई थी। हुंडई का इश्यू साइज ₹27,856 करोड़ है।

हालांकि, बड़े इश्यू साइज के IPO के रिटर्न का ट्रैक रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। अब तक कम से कम ₹10,000 करोड़ के 6 मेगा आईपीओ में से 5 की लिस्टिंग निगेटिव हुई है। इतना ही नहीं, जिन निवेशकों ने तेजी की उम्मीद में स्टॉक को नहीं बेचा, वह भी अभी घाटे में हैं।

पेटीएम सहित अन्य 5 मेगा IPO निवेशक अभी भी घाटे में

LIC का IPO मई 2022 में आया था। लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 8% का नुकसान हुआ था। पेटीएम का IPO 2021 आया था, जो उस समय का सबसे बड़ा इश्यू भी था। लिस्टिंग के दिन शेयर इश्यू प्राइस से 27% नीचे पहुंच गया था। अभी भी इस IPO के निवेशक घाटे में हैं।

कोल इंडिया इस लिस्ट में एकमात्र अपवाद

कोल इंडिया का 15,199 करोड़ रुपए का IPO इस लिस्ट में एकमात्र अपवाद है, जिसमें लिस्टिंग के दिन करीब 40% का रिटर्न दिया था। वहीं, अभी यह अपने IPO इश्यू प्राइस से करीब 96% ऊपर कारोबार कर रहा है।

12 ब्रोकरेज ने हुंडई के IPO को सब्सक्राइब रेटिंग दी

ET की रिपोर्ट के अनुसार, 12 ब्रोकरेज ने इंडस्ट्री में अनुकूल परिस्थितियों, मजबूत फाइनेंशियल स्थिति और हेल्दी SUV प्रोडक्ट स्लेट के बीच स्थिर ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया के IPO को सब्सक्राइब रेटिंग दी है।

ICICI डॉयरेक्ट के एनालिस्ट शशांक कनोडिया ने कहा – हमें इस IPO में सीमित लिस्टिंग प्रॉफिट की उम्मीद है। हालांकि लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। हुंडई शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी केवल 30 रुपए या 1.5% ऊपर है। यानी, शेयर की लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है।

17 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के IPO में निवेशक 17 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 22 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹27,870.16 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए पूरे ₹27,870.16 करोड़ के 142,194,700 शेयर बेच रहे हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹1865-₹1960 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 7 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1960 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹13,720 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 98 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,080 इन्वेस्ट करने होंगे।

चौथी बड़ी लिस्टेड ऑटो कंपनी होगी हुंडई मोटर इंडिया

हुंडई मोटर इंडिया शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली चौथी सबसे बड़ी कंपनी होगी। ये मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होगी। हुंडई मोटर इंडिया मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है।

भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 साल में पहला IPO

यह IPO भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 सालों में पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर है। इससे पहले मारुति सुजुकी का 2003 में IPO आया था। मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है।