विप्रो को दूसरी तिमाही में ₹3,209 करोड़ का मुनाफा:सालाना आधार पर 21% बढ़ा; एक के बदले एक अतिरिक्त शेयर भी देगी कंपनी

IT सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी विप्रो को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,209 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 21.3% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में टेक कंपनी को 2,646 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 22,302 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर इसमें 1% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 22,516 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सर्विसेज को सेल करने के जो पैसा कंपनी के पास आता है, उसे रेवेन्यू कहा जाता है।

हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देगी विप्रो

IT कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। 1:1 रेश्यो का मतलब है कि एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को विप्रो के एक के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा।

विप्रो की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अपर्णा अय्यर ने कहा…

  • मैं कंपनी के रेवेन्यू, बुकिंग, ऑपरेटिंग मार्जिन, कैश फ्लो, और EPS जैसे हर पैरामीटर के ग्रोथ से खुश हूं।
  • ऑपरेशनल सुधारों के आधार पर हम अपने मार्जिन को 35 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ाया है और तिमाही आधार पर इसमें 6.8% की बढ़ोतरी हुई है।
  • हमारा ऑपरेशनल कैश फ्लो दूसरी तिमाही में शुद्ध इनकम के 132.3% पर मजबूत बना हुआ है।

एक साल में 29% बढ़ा विप्रो का शेयर विप्रो का शेयर आज (गुरुवार, 17 अक्टूबर) 0.65% की मामूली गिरावट के बाद 528.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 4.20% गिरा है। जबकि, 6 महीने में 18.98% और एक साल में 28.51% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10.80% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.76 लाख करोड़ रुपए है।