‘मैं बहुत आलसी और शर्मीला हूं… लोगों से मिलना बिल्कुल पसंद नहीं करता। मैं भीड़ में कम्फर्टेबल नहीं रहता। सेट पर भी जरूरत से ज्यादा लोग हों तो मैं अनकम्फर्टेबल हो जाता हूं।
कई बार तो सोचता हूं कि मैं इस फील्ड में आया ही क्यों ? पर किस्मत से मुझे ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म मिली और अब मेरे पास कोई और चांस नहीं है।’
भले ही यह बातें खुद साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने एक इंटरव्यू में कही हों, पर उनके किसी भी फैन के लिए इस पर यकीन करना मुश्किल है।
हालांकि, यही तो प्रभास की खासियत है। आलसी और शर्मीला होकर भी जब वो कैमरा फेस करते हैं तो फुल डेडिकेशन के साथ एक्ट करते हैं।
आज सुपरस्टार के 45वें बर्थडे पर जानिए उनके ड्रीम, डेडिकेशन और सक्सेस से जुड़े किस्से…
फिल्मी फैमिली से हैं प्रभास, पिता प्रोड्यूयर और चाचा एक्टर 23 अक्टूबर 1979 में चेन्नई में साउथ के पॉपुलर प्रोड्यूसर उप्पलापती सूर्या नारायण के घर एक बेटे का जन्म हुआ। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे इस बेटे का नाम उप्पलापती वेंकट सूर्यानारायण प्रभास राजू रखा गया।
प्रभास ने चेन्नई में स्कूली पढ़ाई की और फिर हैदराबाद के नालंदा कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। फिर हैदराबाद के ही श्री चैतन्य कॉलेज से बी.टेक किया।
वरना 140 किलो के बिजनेसमैन होते प्रभास बचपन से ही खाने के शौकीन प्रभास होटेलियर बनना चाहते थे, पर उनके घरवाले चाहते थे कि वो फिल्मों में आएं। पिता प्रोड्यूसर थे और चाचा कृष्णम राजू एक्टर।
इन दोनों की जिद के आगे प्रभास की एक ना चली और साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘ईश्वर’ से उन्होंने बतौर एक्टर डेब्यू किया।
प्रभास ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अच्छा हुआ कि मैं एक्टर बन गया। नहीं तो मैं अब तक बटर चिकन खाने वाला 140 किलो का बिजनेसमैन होता।’
अजय देवगन के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया, नोटिस नहीं हुए 2004 की रिलीज हुई ‘वर्षम’ से प्रभास ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। 2005 में उन्होंने पहली बार राजामौली के साथ फिल्म ‘छत्रपति’ में काम किया था। यहां से एक्टर को स्टारडम हासिल हुआ।
आगे प्रभास ने ‘डार्लिंग’, ‘मिस्टर परफेक्ट’, ‘बिल्ला’ और ‘रिबेल’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
2014 में एक्टर ने अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ से बॉलीवुड डेब्यू भी किया। वो फिल्म के गाने ‘पंजाबी मस्त’ में सोनाक्षी सिन्हा के साथ डांस करते दिखे थे। यह फिल्म फ्लॉप रही और प्रभास को किसी ने नोटिस नहीं किया।
ऑडियंस के सामने जाने के नाम पर सुन्न पड़े साल 2012 में प्रभास की एक फिल्म रिलीज हुई थी ‘रिबेल’। प्रभास फिल्म के डायरेक्टर के कहने पर थिएटर में ऑडियंस के बीच उनका रिएक्शन देखने पहुंचे।
जब फैंस को पता चला कि प्रभास उनके बीच आ रहे हैं तो वे और एक्साइटेड हो गए। प्रभास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दिन थिएटर के अंदर जाने से पहले ही वो सुन्न पड़ गए थे। उन्हें लग रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा।
राजामौली के एक ऑफर से रुकी प्रभास की शादी साल 2012 में प्रभास की मां उनकी शादी कराने के पीछे पड़ गईं। करियर के अच्छे फेज में चल रहे प्रभास ने भी शादी के लिए हां कर दी।
मां ने रिश्ते देखने शुरू किए और इसी बीच एक दिन डायरेक्टर राजामौली ने प्रभास को कॉल किया। राजामौली ने प्रभास को फिल्म ‘बाहुबली’ ऑफर की और उनसे 5 साल का वक्त मांगा।
इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रभास को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने शादी का प्लान कैंसिल करते हुए राजामौली का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। प्रभास से पहले राजामौली ने यह फिल्म ऋतिक रोशन को ऑफर की थी।
‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी को प्रभास ने दिए 5 साल प्रभास ने बाहुबली फ्रेंचाइजी को पूरे 5 साल दिए। इस दौरान उन्होंने कोई भी दूसरी फिल्म साइन नहीं की। किसी ऐड का ऑफर तक एक्सेप्ट नहीं किया।
फिल्म को लेकर प्रभास ने एक बार कहा था कि राजामौली और उनकी फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए वो 5 तो क्या 7 साल भी दे सकते थे।
‘बाहुबली’ के डायरेक्टर राजामौली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था।
उस समय इस फिल्म के अलावा उनके पास दूसरा कोई भी सोर्स ऑफ इनकम नहीं था।
हालांकि, साल 2015 में इस फिल्म की रिलीज बाद प्रभास की लाइफ पूरी तरह बदल गई। इस फिल्म ने उन्हें पहला पैन इंडिया स्टार बनाया।
इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रभास को देशभर से 6000 मैरिज प्रपोजल मिले थे।