सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की गिरावट:निफ्टी भी 270 अंक से ज्यादा गिरा; ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर लुढ़के

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 25 अक्टूबर को सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 270 अंक की गिरावट है, ये 24,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंट्रल बैंक, पीएनबी और कैनरा बैंक के शेयर 5% नीचे सरकारी बैंकों के शेयरों का इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.34% गिरा है। सेंट्रल बैंक, पीएनबी और कैनरा बैंक के शेयरों में 5% की गिरावट है। मेटल और ऑटो इंडेक्स में भी करीब 3% की गिरावट है। रियल्टी और मेटल इंडेक्स करीब 2.5% नीचे हैं।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 18% की गिरावट जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज करीब 18% की गिरावट है। ये 200 रुपए गिरकर 1050 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है।

सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39% घटकर 1325 करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में ये 2,181 करोड़ रुपए था।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.97% की गिरावट है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.35% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.42% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
  • 24 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.33% गिरकर 42,374 पर और S&P 500 0.21% चढ़कर 5,809 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.76% चढ़कर 18,415 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 24 अक्टूबर को ₹5,062.45 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹3,620.47 करोड़ के शेयर खरीदे।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO ओपन हुआ ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।