वाराणसी में थाने में लेट गईं पूर्व ब्लॉक प्रमुख…हंगामा:बोलीं- BJP नेता ने बाल नोचे, स्टाफ को पीटा; काट डालने की धमकी दी

वाराणसी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुसुम चंद्रा सिंह ने थाने में जमकर हंगामा किया। बेटे के साथ गेट पर लेट गईं। पुलिसवालों को जमकर खरी-खोटी सुनाईं। आरोप लगाया कि गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के पति और भाजपा नेता पंकज सिंह ने उनके बेटे और स्टाफ को पीटा।

मेरे भी बाल नोचे और मारपीट की। कहा- अगर 50 लाख नहीं दोगी तो तुम्हारे बेटे और तुमको काटकर फेंक देंगे। 3 घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख को घर भेज दिया।

कुसुम चंद्रा सिंह 2005-10 तक गाजीपुर के सैदपुर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। अभी परिवार के साथ वाराणसी में रहती हैं। उनके बगल में गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह रहती हैं।

कुसुम और सपना सिंह का एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। ​​​​​कुसुम शनिवार रात 9 बजे अपने बेटे आयुष सिंह और कर्मचारियों के साथ थाना लालपुर पांडेपुर पहुंचीं और हंगामा करने लगीं। फिर थाने के गेट पर लेट गईं। पुलिसवालों ने उन्हें उठाया।

उन्होंने कहा- मैं छठ पूजा करती हूं। मेरा बेटा और 3 स्टाफ के लोग प्लाट मीट बनाने गए थे। इतने में पड़ोसी पंकज सिंह गनर के साथ पहुंचे। उन लोगों ने मेरे बेटे और स्टाफ को प्राइवेट और सरकारी गनर से पिटवाया। मुझसे कहा कि जब भी बाहर निकलोगी तब मारेंगे।

मैं मरती हूं तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा- मुझे न्याय चाहिए। अगर मैं मरती हूं या मुझे कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। इसमें गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, उनके पति पंकज सिंह और भतीजा विशाल सिंह भी होंगे।

मेरी मां के बाल नोचे, रंगदारी मांग रहा आयुष सिंह ने बताया- आरोपियों ने मेरी मां के बाल नोचे। मेरे घर के पास एक प्लाट है। उस पर हम लोगों का कब्जा है। उसका केस सिविल कोर्ट में चल रहा है। पंकज सिंह प्लाट पर कब्जा जमाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने 50 लाख की रंगदारी मांगी और धमकी दी।

SO लालपुर पांडेयपुर ने बताया कि देर रात आई महिला के प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। अधिकारियों को जानकारी दी गई है।

कानपुर में दरोगा का गैंगस्टर की पत्नी से बातचीत का ऑडियो सामने आया है। हनुमंत विहार थाने के दरोगा पर गैंगस्टर की पत्नी से जबरन नजदीकी बढ़ाने का आरोप लगा है। कानपुर में कुछ दिनों पहले युवती से दरोगा के बैड टच और 25 लाख का सोना हड़पने का मामला सामने आ चुका है।