मेरठ को 100 बेड का ESI अस्पताल आज मिलेगा:CM योगी करेंगे भूमिपूजन, PM वर्चुअली जुड़कर करेंगे शिलान्यास

मेरठ को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। आज यहां कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर 100 बेड के ESI अस्पताल का भूमि पूजन व शिलान्यास होने जा रहा है। लगभग 148 करोड़ की लागत से 5.8 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल पर काम जल्द शुरू हो जाएगा।

CM योगी आदित्यनाथ मेरठ में अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। वहीं PM मोदी वर्चुअली अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। सीएम लगभग 3 घंटे मेरठ में बिताएंगे।

योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

CM राजकीय विमान से सुबह 11.30 बजे परतापुर हवाई पट्‌टी आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से कंकरखेड़ा मार्शल पिच पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक वो ESI अस्पताल के ऑनलाइन शिलान्यास समारोह व अखिल भारतीय आयुर्वेद समारोह के आयोजन में रहेंगे।

दोपहर 2 बजे कंकरखेड़ा से हवाईपट्‌टी जाएंगे। यहां से 2.30 बजे विमान से लखनऊ जाएंगे। सीएम के लिए कैलाशी अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है।

योगी आदित्यनाथ मार्शल पिच पर 10 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर मंच बनाने की तैयारी दिन में ही शुरू हो गई। शाम को मुकुंदी देवी धर्मशाला में भाजपा नेताओं की बैठक में जनसभा में लोगों को ले जाने के लिए जिम्मेदारी तय की गई।

सोमवार को केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री मंसुख मांडविया अस्पताल स्थल का जायजा लेने गए। बता दें कि पिछले 5 सालों से अस्पताल के निर्माण की प्रतीक्षा हो रही थी। लोकसभा चुनाव से पहले शिलान्यास होना तय था लेकिन चुनाव के कारण नहीं हो पाया। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।

5 एकड़ में 100 बेड अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमितों के बच्चों को मेडिकल कालेजों में MBBS पढाई के दाखिले में आरक्षण मिलेगा।

उत्तर प्रदेश बीमितों के लिए 16 अस्पताल ,116 औषधालय तथा 115 टाईअप अस्पतालों की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बीमितों एवं उनके आश्रितों सहित कुल1.14 करोड़ लाभार्थियों को बिना व्यय सीमा के संपूर्ण चिकित्सा, बीमारी की अवधि में वेतन क्षतिपूर्ति तथा रोज़गार दुर्घटना में अपंगता हितलाभ एवं कामगार की रोजगारजन्य मृत्यु पर परिवार को आजीवन प्रति माह पेंशन रूपी नकद हितलाभ प्रदान किए जा रहे हैं।

मार्शल पिच के क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है। जिलाधिकारी दीपक मीणा, कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी, सीडीओ नूपुर गोयल, आईजी नचिकेत झा, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने कार्यक्रम स्थल पर काम का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जल्द काम पूरा करने को कहा। वही टेंट भी लगना शुरू हो गया है। आईजी ने एसपी ट्रैफिक से यातायात व्यवस्था को लेकर बात की। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सचेत होकर काम करने का आदेश दिया।

100 प्रतिशत मुफ्त इलाज दिया जाएगा

मंसुख मंडविया ने सोमवार को आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए कहा कि देश के मजदूरों की चिंता हमेशा देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी को रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस 100 बेड के अस्पताल का शुभारंभ हो रहा है। जो 3 लाख लाभार्थियों को प्राइमरी और सेकेंडरी हेल्थ केयर का 100 प्रतिशत मुफ्त इलाज देगा। जो यहां के मजदूरों को भी फायदा देगा।

अस्पताल में 10 रुपए की कटेगी पर्ची

इएसआई अस्पताल में बीमित कर्मचारियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। केवल 10 रुपए की काउंटर पर्ची बनवाने के बाद मरीज यहां दिखा सकता है। आम जनता के लिए ओपीडी की व्यवस्था भी रहेगी। बीमित कर्मचारियों के साथ आम जनता को भी इससे लाभ मिलेगा।

हवाई पट्‌टी से एक तरफ रुकेगा यातायात

सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन में पुलिस, पीएसी लग है। सीएम के आने जाने के दौरान एक साइड 15-15 मिनट के लिए वाहन रोके जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साा ही 8 एएसपी, 15 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 200 एसआई, 500 कांस्टेबल और तीन कंपनी पीएसी यानि 360 जवान तैनात रहेंगे।