हरियाणा में सोशल मीडिया चैनल के एडमिन पर FIR:IPS अफसर पर यौन शोषण के आरोप की चिट्‌ठी वायरल की; आज रिपोर्ट पेश करेंगी SP

हरियाणा में IPS अफसर पर यौन शोषण के आरोपों की वायरल चिट्‌ठी मामले में आज (29 अक्टूबर) जांच अधिकारी आस्था मोदी महिला आयोग के सामने पेश होंगी। वह अभी तक की जांच की रिपोर्ट आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया को सौंपेंगी।

एक दिन पहले दैनिक भास्कर से बातचीत में रेनू भाटिया ने कहा था कि अगर जांच पर संदेह हुआ तो वह जांच अधिकारी बदलने की भी मांग कर सकती हैं।

वहीं, इन सब विवाद के बीच सोमवार शाम महिला पुलिस कर्मियों की शिकायत से जुड़ी चिट्‌ठी वायरल के आरोप में जींद ब्रेकिंग नाम के सोशल मीडिया पेज के एडमिन और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह केस महिला थाने की SHO की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ है।

SHO ने शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम किया गया। पहले भी इस ग्रुप ने बदनाम करने के नाम पर कइयों से पैसे की डिमांड की है।

महिला थाना की SHO ने शिकायत में लिखा- मेरे संज्ञान में आया है कि 2 दिन पहले जींद ब्रेकिंग न्यूज सोशल मीडिया चैनल पर बदनाम करने की नीयत से चैनल के एडमिन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और यौन शोषण की शिकायत से संबंधित झूठी पोस्ट वायरल की। पोस्ट में मेरे और उच्च अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाए गए।

इस मामले की जांच फतेहाबाद की SP कर रही हैं। मुझे पता चला है कि अभी तक 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अभी तक शिकायत से संबंधित कुछ भी सामने नहीं आया है।

मुझे यह भी पता चला है कि 2 दिन पहले जो शिकायत की कॉपी पोस्ट की गई थी उस पर किसी के साइन नहीं थे। कुछ समय बाद महिला पुलिस कर्मचारियों के फर्जी साइन कर एक और शिकायत पोस्ट की गई। ये सब कुछ बदनाम करने की नीयत से किया गया।

चैनल के एडमिन पर पहले भी इस प्रकार की शिकायतें करके पुलिस, सिविल अधिकारियों और कर्मचारियों से पैसे का एक्सटॉर्शन किया गया है।

फतेहाबाद की SP आस्था मोदी ने अभी तक 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। अभी शिकायत की बात सामने नहीं आई है। आस्था मोदी का कहना है कि षड्यंत्र है या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच अभी चल रही है।

IPS अधिकारी ने कहा था- मैंने खुद जांच के लिए पत्र लिखा वहीं, आरोपों पर IPS अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि चिट्‌ठी में जिसके नाम हैं, वह सभी कह रहे हैं कि यह हमारी ओर से नहीं लिखा गया है। इसके लिए मैंने फिर भी इन्क्वायरी के लिए रिक्वेस्ट की है। इन्क्वायरी होने के बाद सारी चीजें सामने आ जाएंगी। DGP को मामले से अवगत करवा दिया गया है। जो महिला पुलिसकर्मी ACR खराब होने का जिक्र कर रही हैं, वह खुद इन चिट्‌ठी को लेकर मना कर रही हैं। जब तक यह लेटर वेरीफाई नहीं हो जाता, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। इसकी जांच जारी है।

वायरल चिट्‌ठी में अफसर पर 5 बड़े आरोप

1. SP सर ने मेरा हाथ पकड़ा मैं एक महिला पुलिसकर्मी हूं और अपना काम ईमानदारी से करती हूं। मेरे जिले में तैनात IPS अधिकारी सुंदर महिला पुलिस कर्मचारियों पर गंदी नजर रखते हैं। SP की पत्नी और बच्चे बाहर रहते हैं। एक दिन महिला थाने की SHO मुझे अपने साथ SP आवास ले गईं।

उस वक्त कोठी पर गेट मैन के सिवा कोई नहीं था। सर और SHO मैडम ने कहा कि रसोई में जाकर चाय बना लाओ। जब मैं चाय बनाकर बाहर आई तो मैडम रूम में नहीं थी। जैसे ही मैं सर को चाय देने लगी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया, मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। इसका मैने विरोध किया और जबरन कमरे से बाहर आ गई।

2. DSP को बताया तो जवाब मिला- को-ऑपरेट करना पड़ता है जब मैं कैंप ऑफिस के बाहर पहुंची तो मैंने देखा महिला SHO मैडम वहां बैठी थीं। मैंने मैडम को अंदर की बात बताई तो वह भड़क गईं और कहने लगी अफसरों को को-ऑपरेट करना पड़ता है। मैडम की यह बात सुन मैं रोते हुए SP आवास से बाहर निकल गई। फिर मैंने यह बात महिला DSP मैडम को बताई। DSP ने भी कहा कि प्रमोशन के लिए अफसरों को को-ऑपरेट करना पड़ता है।

इसलिए, मेरी बात मानो तो थोड़ा को-ऑपरेट करो। इसके बाद देखो तुम्हारा प्रमोशन पक्का और उसके बाद तुम रुपयों में खेलोगी। यह बातें सुन मैं ऑफिस से बाहर चली गई। इसके बाद महिला थाने की SHO मेरे पीछे पड़ गई और मेरी ACR खराब करने की धमकियां देकर मानसिक रूप से टॉर्चर करने लगी।

3. आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाऊंगी CM सर, मैं एक बेहद गरीब परिवार की लड़की हूं। आपकी भाजपा सरकार में मैं ईमानदारी से बिना किसी रुपयों के नौकरी लगी हूं। इसलिए, नहीं कि पिता और बड़े भाई के समान अफसर हमारा यौन शोषण करे। माना मैं गरीब हूं, लेकिन इज्जतदार परिवार से हूं।

अगर अफसरों ने ऐसी हरकत बंद नहीं की तो मैं आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाउंगी। SP सर के इस घिनौने काम में DSP से लेकर SHO मैडम तक शामिल हैं, जो कर्मचारियों को प्रमोशन का लालच देकर ऐसे काम करवाने के लिए मजबूर करते हैं।

4. SHO ने गिरोह बनाया, अमीर लड़कों को फंसाते हैं SHO के पुलिस अधिकारी के साथ नाजायज संबंध हैं और SHO ने एक गिरोह बनाया हुआ है, जिसमें कई युवतियां शामिल हैं। ये अमीर घर के लड़कों पर फर्जी केस दर्ज करवाते हैं और फिर लाखों रुपए लेकर समझौते करवाते हैं। इस खेल में SHO, DSP और SP तीनों मिलकर काम कर रहे हैं। इससे हर महीने करोड़ों की कमाई करते हैं। अगर आप इन पुलिस अधिकारियों की संपत्तियों की डिटेल निकालेंगे तो सब कुछ क्लियर हो जाएगा।

5. विधवा कॉन्स्टेबल की ACR खराब की एक विधवा कॉन्स्टेबल पर SP सर का दिल आया हुआ है। मेरी तरह इस कॉन्स्टेबल ने भी इनकार किया तो इसको भी मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। इस बारे में विधायक को भी बताया। विधायक ने SP को कहा कि यह मेरी बहन है। तब SP ने कहा कि आपकी बहन मेरी बहन हुई, लेकिन उसके बावजूद SP सर ने उसकी ACR खराब कर दी।

CM सर मैं अकेली ऐसी महिला नहीं हूं। SP सर की बुरी नजर है। जो सुंदर महिला पुलिसकर्मी SP को पसंद आती हैं, उसके बाद महिला DSP और SHO उन महिला कर्मचारियों को बहला फुसलाकर लालच देकर घिनौना काम करने को मजबूर करती हैं। अगर वह नहीं मानतीं तो उनकी ACR खराब करने की धमकी दी जाती है। इससे पहले SP सर जहां तैनात थे, वहां भी इनके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे।