पत्नी को वीडियो कॉल करके पति ने लगाई फांसी:22 दिन पहले हुई थी लव मैरिज; करवा चौथ के बाद नहीं लौटी थी पत्नी

लखनऊ के नगराम में 25 साल के युवक ने मायके गई पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। परिजनों को कहना है कि 22 दिन पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी। परिवार वाले जब कमरे में पहुंचे तो वीडियो कॉल चल रही थी, जिसकी वजह से उन्हें जानकारी हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।

नगराम के समेसी के रहने वाले रिंकू (25) की लव मैरिज गोसाईगंज ढौडहरा की रहने वाली मीनू से 7 अक्टूबर को हुई थी। मां प्रेमावती ने बताया कि मीनू करवा चौथ के बाद अपने मायके गई थी उसके बाद से वापस नहीं लौटी। मंगलवार को सुबह प्रेमावती अपनी बेटी व बेटे रिंकू के साथ खेत पर काम के लिए गई थी। वहां से रिंकू काम बताकर लौट आया।

खेत से काम बताकर लौट आया कुछ देर बाद जब प्रेमावती लौटी तो रिंकू को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने कमरे के दरवाजे पर ढकेला तो खुल गया। अंदर देखा कि रिंकू फांसी के फंदे से लटका है। जिसे देखकर प्रेमावती शोर मचाने लगी। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले में इंस्पेक्टर नगराम विवेक चौधरी का कहना है कि परिवार वालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल रिंकू का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

बहू की वीडियो कॉल चल रही थी मां प्रेमावती ने बताया कि जब खेत से घर पहुंची तो रिंकू फंदे से लटक रहा था। रिंकू के मोबाइल से पत्नी की वीडियो कॉल चल रही थी। ऐसे में अगर बहू समय से पुलिस को सूचना दे देती तो बेटे की जान बच जाती।