कानपुर में दिवाली पर बिजनेसमैन पति-पत्नी जिंदा जले:मंदिर के दीये से लगी आग, बेडरूम से निकल नहीं पाए; बचाने गई नौकरानी की भी मौत0

कानपुर में दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में बिजनेसमैन पति-पत्नी समेत नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूजा करने के बाद मंदिर में दीया जलाकर पति-पत्नी सो गए थे। मंदिर में दीये से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। पति-पत्नी बेडरूम से बाहर नहीं निकल पाए। बचाने गई नौकरानी की भी मौत हो गई।

धुआं उठता देख परिवार और आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। आग बुझाकर पति-पत्नी और नौकरानी को निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला ​​​​काकादेव इलाके का है।

पुलिस ने बताया- मरने वालों की पहचान संजय श्याम दासानी, पत्नी कनिका दासानी और नौकरानी छबि चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इनके पास पारले बिस्किट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी है।27 जुलाई, 2014, दिन रविवार। हर दिन की तरह उत्तर प्रदेश की उद्योगनगरी कानपुर कारोबार में मसरूफ थी। समय रात 12:30 बजे। शहर के अरबपति बिस्किट कारोबारी ओमप्रकाश श्यामदासानी के बेटे पीयूष श्यामदासानी ने पुलिस को सूचना दी कि वह 11:30 बजे पत्नी ज्योति के साथ डिनर करके घर लौट रहा था।