चटगांव टेस्ट: साउथ अफ्रीका पारी और 273 रन से जीता:टोनी डी जॉर्जी प्लेयर ऑफ द मैच; बांग्लादेश की दूसरी पारी 143 रन पर सिमटी

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पारी और 273 रनों से हरा दिया। इसी के साथ प्रोटियाज टीम ने 2-0 से सीरीज जीत ली।

गुरुवार को बांग्लादेश टीम ने 38 रन पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 159 रन पर ऑल आउट हो गई। मोमीनुल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। 2-2 विकेट डेन पीटरसन और केशव महाराज ने लिए। 1 सफलता सेनुरन मुथुसामी को भी मिली। बांग्लादेश फॉलो ऑन का स्कोर भी पार नहीं कर पाई थी। ऐसे में अफ्रीका ने उन्हें फिर बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

बांग्लादेश दूसरी पारी में सिर्फ 143 रन पर सिमट गया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 5 विकेट लिए। उनके अलावा सेनुरन मुथुसामी ने 4 विकेट लिए। 1 सफलता डेन पीटरसन को भी मिली। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन हसन महमूद ने बनाए।

इस तरह अफ्रीका एक पारी और 273 रन से दूसरा टेस्ट भी जीत गई। टोनी डी जॉर्जी को उनके 177 रन के प्लेयर ऑफ द मैच और कागिसो रबाडा को दोनों टेस्ट मैच में 14 विकेट के किए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले, दूसरे दिन बांग्लादेश टीम 537 रन से पिछड़ रही थी । स्टंप्स तक टीम ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 38 रन बनाए हैं। कप्तान नजमुल हसन शांतो 4 और मोमिनुल हक 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। कागिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। टीम से सबसे ज्यादा 177 रन टोनी डी जॉर्जी ने बनाए। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 106 और वियान मूल्डर ने नाबाद 105 रन बनाए।

इससे पहले, बुधवार को प्रोटियाज टीम ने 307 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और 6 विकेट खोकर 575 रन पर पारी घोषित की। वियान ​​​​​मुल्डर ने सेनूरान मुथुसमी के साथ मिलकर 186 बॉल पर नाबाद 152 रन जोड़े।

जॉर्जी ने पहले दिन 146 बॉल पर शतक लगाया। उन्होंने दूसरे दिन भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 177 रन की पारी खेली। उन्हें स्पिनर तैजुल इस्लाम ने LBW आउट किया। मिडिल ऑर्डर बैट्समैन डेविड बेडिंगम ने 78 बॉल पर 59 रन बनाए।

टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स के बाद ऑल-राउंडर वियान मुल्डर ने शतकीय पारी खेली। वियान ने 150 बॉल पर 105 रन बनाए। उन्होंने सेनूरान मुथुसमी के साथ मिलकर 186 बॉल पर नाबाद 152 रन जोड़े।मुथुसमी 75 बॉल पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेशी लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 52.2 ओवर में 198 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा नाहिद राणा को 1 विकेट मिला।

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 2 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। कप्तान एडेन मार्कराम 33 और ट्रिस्टन स्टब्स 106 रन बनाकर आउट हुए। टोनी डी जॉर्जी 141 और डेविड बेडिंघम 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। जॉर्जी और स्टब्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।

बांग्लादेश की तरफ से दोनों विकेट तैजुल इस्लाम को मिला। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज महिदुल इस्लाम ने टेस्ट डेब्यू किया