मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 86 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। एजाज पटेल ने 2 विकेट लिए। दोनों टीम के स्पिनर्स को 14 में से 11 विकेट मिले। इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट कर दिया। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 9 विकेट लिए।
रोहित ने सरफराज खान के लिए अंपायर से बहस की, टॉम ब्लंडेल के हेलमेट पर बॉल लगी, रोहित शर्मा का कैच विलियम ओरूर्क ने छोड़ा, हेनरी के डायरेक्ट हिट पर कोहली रन आउट हुए…ये आज के दिन के टॉप मोमेंट्स रहे।मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 86 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। एजाज पटेल ने 2 विकेट लिए। दोनों टीम के स्पिनर्स को 14 में से 11 विकेट मिले। इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट कर दिया। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 9 विकेट लिए।
रोहित ने सरफराज खान के लिए अंपायर से बहस की, टॉम ब्लंडेल के हेलमेट पर बॉल लगी, रोहित शर्मा का कैच विलियम ओरूर्क ने छोड़ा, हेनरी के डायरेक्ट हिट पर कोहली रन आउट हुए…ये आज के दिन के टॉप मोमेंट्स रहे।
1. ब्लंडेल के हेलमेट पर बॉल लगी
भारतीय पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली रन आउट हुए। यहां रचिन रवींद्र की बॉल पर कोहली ने हल्के हाथों से शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। मिड-ऑन पर खड़े मैट हेनरी ने बॉल कलेक्ट किया और स्टंप पर डायरेक्ट हिट कर दिया। कोहली ने डाइव लगाई लेकिन रन आउट हो गए। कोहली ने 4 रन बनाए।
3. सरफराज के लिए रोहित ने अंपायर से बहस की
32वें ओवर में यंग आउट होने से बचे। सुंदर की बॉल यंग के ग्लव्स पर लगी। भारतीय टीम ने अपील की। अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। भारत ने DRS लिया और अंपायर का फैसला कायम रहा। इस ओवर के बाद अंपायर ने हर बॉल पर अपील को लेकर सरफराज को डाट लगाई। इस समय रोहित और विराट अंपायर से बहस करते दिखे। इससे पहले डेरिल मिचेल ने रोहित से सरफराज के बारे में कम्प्लेन की थी।
4. रचिन के आउट होने के बाद सरफराज ने उन्हें चिढ़ाया
20वें ओवर की आखिरी बॉल पर न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट गंवाया। रचिन रवींद्र (5 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया। यहां पास में खड़े सरफराज खान रवींद्र को चिढ़ाते दिखे।
5. पंत ने रन आउट छोड़ा
पारी के 22वें ओवर में पंत ने आसान-सा रन आउट छोड़ दिया। सुंदर की फुल टॉस गेंद को मिचेल ने रिवर्स स्वीप किया। डीप थर्डमैन पर सिराज ने थ्रो किया। दूसरे रन लेने के विल यंग ने मिचेल को मना किया। लेकिन मिचेल दौड़ पड़े। पंत ने धोनी की स्टाइल में रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए।
6. सिक्स लगाकर यंग ने फिफ्टी पूरी की
विल यंग ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 30वें ओवर में सुंदर की चौथी बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। ये विल यंग की आठवीं फिफ्टी थी।
7. वाशिंगटन सुंदर ने अक्षर की टी-शर्ट पहनी
टी-ब्रेक के बाद बॉलिंग करने आए वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल की टी-शर्ट पहनकर मैदान पर खेलने आए। मुंबई में गर्मी की वजह से सुंदर ने टी-शर्ट बदली।
8. रोहित शर्मा का कैच ओरूर्क ने छोड़ा
भारतीय पारी के चौथे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। मैट हेनरी की बॉल पर रोहित ने पुल शॉट खेला। बॉल हवा में गई और डीप फाइन लेग पर खड़े विलियम ओरूर्क ने आसान-सा कैच छोड़ दिया। हालांकि रोहित इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। उन्हें सातवें ओवर में हेनरी ने कप्तान टॉम लैथम के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया।
9. जडेजा ने दो बार एक ओवर में 2-2 विकेट लिए
रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की इनिंग में दो बार एक ओवर में 2-2 विकेट लिए। 45वें ओवर में जडेजा ने यंग को स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यंग ने 71 रन की पारी खेली। उसी ओवर की आखिरी बॉल पर जडेजा ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर दिया। इस बार ब्लंडेल जडेजा की आर्म बॉल को समझ नहीं सके।
61वें ओवर में जडेजा ने दूसरी बार इस मैच में एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने चौथी बॉल पर ईश सोढ़ी को 7 रन पर LBW आउट किया। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने मैट हेनरी को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
10. DRS में बचे मिचेल
40वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल ने रिवर्स स्वीप खेला। बॉल उनके ग्लव्स पर लगी। भारतीय टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। यहां मिचेल ने DRS लिया। रिव्यू में साफ दिख रहा था की बॉल उनके ग्लव्स पर लगी है। अंपायर ने अपना फैसला बदला।