इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहली पारी में 195 पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ए पहली पारी में 107 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की लीड हासिल हुई।
शुक्रवार को मैके, क्वींसलैंड में ऑस्ट्रेलिया ए ने 99/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 96 और देवदत्त पडिक्कल 80 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले, अभिमन्यु ईश्वरन 12 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड 5 रन बनाकर आउट हुए।
मुकेश कुमार ने 6 विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया ए के लिए पहली पारी में कप्तान नाथन मैकस्वीनी 39 और कूपर कोनोली 37 रन बनाए। जबकि ब्यू वेबस्टर और टॉड मर्फी ने 33-33 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 6 विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 3 विकेट लिए। नितिश कुमार रेड्डी ने 1 विकेट लिया।
पहले दिन इंडिया ए की टीम 107 रन पर सिमटी इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन इंडिया ए की टीम 107 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
इंडिया-ए की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए।स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 4 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। नाथन मैक्स्वीनी 29 और कूपर कनोली 14 रन बनाकर नाबाद है। भारत की तरफ से मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले।