फरीदाबाद आईएमटी में कंपनी में लगी भीषण आग:क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस ने साधी चुप्पी, दमकल टीम ने पाया काबू

हरियाणा के जिले फरीदाबाद के आईएमटी में स्थित एक न्यू टेक एंसिलरिस (NUTECH ANCILLARIES) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आग लगने के चलते कंपनी में भीषण नुकसान हुआ है। हालांकि मामले में जब मौके पर पहुंची पुलिस से आग लगने के कारण के बारे में पूछा गया तो पुलिस ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

मौके पर पहुंची दमकल की 6-7 गाड़ियां

वहीं एक कर्मचारी ने बताया कि आज लगभग 7.40 के आसपास कंपनी में लगी थी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल की टीम और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसमें लगभग 6 से 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

कंपनी संचालक बोलने को नहीं तैयार

गौरतलब है कि मामले में कंपनी संचालक भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे, कंपनी संचालक और पुलिस का बयान आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आग किन कारणों से लगी और कंपनी में आग लगने के चलते कितना नुकसान हुआ है।