पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग के अगले सीजन के लिए सिडनी थंडर्स के नए कप्तान बनाए गए हैं। वे क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। यह जानकारी बुधवार रात फ्रेंचाइजी ने दी। वॉर्नर 2011 में इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं।
12 दिन पहले 25 अक्टूबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कंडक्ट कमीशन ने वॉर्नर के ऊपर से लाइफ टाइम कप्तानी का बैन हटाया था। वे साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग करने के लिए बैन किए गए थे। बॉल टेम्परिंग मामले में वॉर्नर के अलावा बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी दोषी पाए गए थे, जिन्हें एक-एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बैन वापस लेने की अपील की थी।
कप्तान बनने के बाद वॉर्नर ने कहा-
थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे ‘सी’ लगाकर वापस आना शानदार लगता है। मैं फ्रेंचाइजी को लीडर करने और युवाओं के साथ अनुभव साझा करने के लिए एक्साइटेड हूं।
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं वॉर्नर डेविड वॉर्नर अपनी कप्तान में सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग में चैंपियन बना चुके हैं। SRH ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन से हराकर 2016 के सीजन का टाइटल जीता था।
17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स से पहला मुकाबला सिडनी थंडर की टीम 17 दिसंबर को अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इस सीजन का पहला मुकाबला कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलेगी।
फ्रेंचाइजी लीग में सिर्फ एक खिताब जीत सकी है। टीम ने 2015-16 के सीजन में मेलबर्न स्टार्स को हराकर टाइटल जीता था।