सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली लगातार उन पर सोशल मीडिया और मीडिया इंटरव्यू के जरिए आरोप लगा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा है कि रिलेशनशिप के दौरान सलमान खान हर रोज उनके साथ मारपीट करते थे। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा है कि वो बॉलीवुड में वापसी करना चाहती थीं, लेकिन सलमान को डर था कि इससे उनकी सच्चाई बाहर आ जाएगी।
हाल ही में सोमी अली ने रेडिट पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था, जिसमें उनसे सलमान और करियर से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा। इसके जवाब में सोमी ने लिखा है, मैं सलमान के वन नाइट नहीं 8 नाइट स्टैंड्स से थक चुकी थी। साथ ही मैं इस को बढ़ावा नहीं देती थी कि कोई मुझे हर रोज फिजिकली और वर्बली एब्यूज करे। मैं इंडस्ट्री छोड़ी क्योंकि मेरे साथ जो बॉयफ्रेंड था वो किसी ऐश नाम की लड़की के साथ था। मैं उनके 8 नाइट स्टैंड्स से थक चुकी थी। मैंने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली थी।
इसी सेशन में सोमी से पूछा गया कि क्या वो कभी बॉलीवुड में वापसी करेंगी। इस पर सोमी ने कहा है, मुझे कई बार अप्रोच किया गया है, लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड ने मुझे इसलिए ब्लॉक किया क्योंकि उसे डर था कि मैं उसे एक्सपोज कर दूंगी और लोगों को पता चल जाएगा कि वो असल में क्या हैं।
सोमी से पूछा गया था कि क्या कभी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर पछतावा होता है। इस पर सोमी ने कहा है, हां, मुझे अप्रोच किया गया था। यहां तक कि मुझे मुंबई में दो फिल्मों के लिए पैसे भी दिए गए थे, लेकिन ये सलमान को पता चल गया और मुझे वो पैसे वापस करने पड़े। उसने मेरे सभी दोस्तों और मैं बॉलीवुड में जिस किसी को भी जानती थी उनसे मुझसे कॉन्टैक्ट खत्म करने को कहा।
सलमान की फैन थीं सोमी, क्रश के लिए फ्लोरिडा से भारत आईं बताते चलें कि 1975 में पाकिस्तान में जन्मीं सोमी अली की परवरिश विदेश में हुई थी। 15 साल की उम्र में सोमी फ्लोरिडा में रहा करती थीं। बॉलीवुड फिल्में देखते हुए सलमान इतने पसंद आ गए कि वो उनके लिए महज 15 साल की उम्र में फ्लोरिडा से भारत चली आईं। सलमान से नजदीकियां बढ़ सकें, इसलिए सोमी ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की थी। संयोग से फिल्मों में काम करते हुए 1991 में सोमी और सलमान खान रिलेशनशिप में आ गए। दोनों करीब 8 सालों तक रिश्ते में रहे, हालांकि ऐश्वर्या से सलमान की बढ़ती नजदीकियों के चलते दोनों अलग हो गए। 1999 में सलमान से ब्रेकअप होने के बाद सोमी फ्लोरिडा लौट गईं।