सेंसेक्स आज यानी 7 नवंबर को 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 270 अंक की गिरा हुआ है, ये 24,210 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और 1 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में गिरावट और 3 में तेजी है। NSE के बैंकिंग और ऑटो सहित सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.40% की गिरावट है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.18% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.79% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
- 6 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 3.57% चढ़कर 43,729 पर और S&P 500 2.53% चढ़कर 5,929 पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.95% बढ़कर 18,983 पर बंद हुआ।
- NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 6 नवंबर को ₹4,445.59 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹4,889.33 करोड़ के शेयर खरीदे।
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का IPO ओपन प्राइवेट हेल्थ इंश्योरर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज (7 नवंबर) से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 11 नवंबर तक बिडिंग कर सकते हैं। 14 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
स्विगी और ACME सोलर होल्डिंग्स के लिए बोली लगाने का दूसरा दिन स्विगी लिमिटेड और ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है। पहले दिन स्विगी टोटल 0.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.56 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.06 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं, ACME सोलर होल्डिंग्स का IPO पहले दिन स्विगी टोटल 0.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.28 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) 0.16 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.34 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 6 नवंबर को सेंसेक्स 901 अंक (1.13%) की तेजी के साथ 80,378 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 270 अंक (1.12%) की तेजी रही, ये 24,484 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉलकैप 1,077 अंक (1.96%) की तेजी के साथ 56,008 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त थी। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.05% की तेजी थी।