भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 61 रन से हरा दिया। डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर भारत ने 202 रन बनाए। साउथ अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन बनाकर सिमट गया।
भारत से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका से जेराल्ड कूट्जी ने 3 विकेट लिए, उन्होंने बैट से 23 रन भी बनाए। पहला टी-20 जीतकर भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 10 नवंबर को केबेरा में खेला जाएगा।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच भारत के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने पावरप्ले से साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाया। उन्होंने अफ्रीकी बॉलर्स की कमजोर गेंदों पर बड़े शॉट लगाए और भारत का स्कोरिंग रेट तेज रखा। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाकर 107 रन की पारी खेली। मुश्किल पिच पर खेली गई इस पारी के लिए सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
2. जीत के हीरो
- तिलक वर्मा: टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 90 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तिलक ने सैमसन के साथ 77 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर तेजी से 160 के पार पहुंचा दिया। तिलक ने 18 गेंद पर 33 रन बनाए।
- रवि बिश्नोई: क्लासन और मिलर जैसे फिनिशर्स के सामने बिश्नोई ने कसी हुई गेंदबाजी की और शुरुआती 3 ओवर में 15 ही रन दिए। उन्होंने 3 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।
- वरुण चक्रवर्ती: साउथ अफ्रीका 203 के टारगेट के सामने भी तेजी से रन बना रहा था। चक्रवर्ती ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में तेजी से बैटिंग कर रहे रायन रिकेलटन को कैच आउट कराया। उन्होंने फिर हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर को एक ही ओवर में पवेलियन भेजकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।
3. फाइटर ऑफ द मैच साउथ अफ्रीका के लिए पहला विकेट जेराल्ड कूट्जी ने लिया, उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा था। कूट्जी ने फिर डेथ ओवर्स में हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को खुलकर शॉट्स नहीं खेलने दिए। कूट्जी ने दोनों को पवेलियन भी भेजा। 3 विकेट लेने के बाद कूट्जी ने बैट से 11 ही गेंदों पर 3 छक्के लगाकर 23 रन बनाए।
4. टर्निंग पॉइंट सैमसन ने अपनी सेंचुरी से भारत को पहले ही मैच में हावी कर दिया था। दूसरी पारी में फिर क्लासन और मिलर सेट हो चुके थे। यहां चक्रवर्ती 12वां ओवर फेंकने आए, उन्होंने एक ही ओवर में दोनों सेट बैटर्स को पवेलियन भेजा और मैच होम टीम के हाथ से खींच लिया। दोनों के विकेट के बाद टीम ने 54 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवा दिए।
5. मैच रिपोर्ट
सैमसन की लगातार दूसरे टी-20 में सेंचुरी टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम ने संजू सैमसन की सेंचुरी के दम 15 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए थे। सैमसन 107 रन बनाकर आउट हुए।
सैमसन ने लगातार दूसरे टी-20 में सेंचुरी लगाई, इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने हैदराबाद में शतक लगाया था। वह लगातार 2 टी-20 में सेंचुरी लगाने वाले पहले ही भारतीय और ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने।
सैमसन के विकेट के बाद भारत आखिरी 26 गेंद में 27 रन ही बना सका। टीम से तिलक वर्मा ने 33 और सूर्यकुमार यादव ने 21 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से जेराल्ड कूट्जी ने 3 विकेट लिए। केशव महाराज, एन पीटर, पैट्रिक क्रूगर और मार्को यानसन को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुआ।
शुरुआत से बिखरती चली गई होम टीम 203 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका टीम 18वें ओवर में ही सिमट गई। आवेश खान ने ओवर की पांचवीं गेंद पर केशव महाराज को बोल्ड किया। टीम 141 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसी के सथ भारत ने 61 रन से पहला टी-20 जीत लिया।
साउथ अफ्रीका से हेनरिक क्लासन 25, जेराल्ड कूट्जी 23, रायन रिकेलटन 21, डेविड मिलर 18, मार्को यानसन 12, ट्रिस्टन स्टब्स 11, एंडिले सिमेलेन 6, केशव महाराज 5, पैट्रिक क्रूगर 1, एन पीटर 5 और ऐडन मार्करम 8 रन बनाकर आउट हुए।
भारत से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। आवेश खान ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया। एक बैटर रनआउट भी हुआ। डरबन में भारत ने अब तक एक भी टी-20 गंवाया नहीं है।