हिसार में देर रात घर में घुसकर युवक का मर्डर:दो सगे भाई हमलावर मौके से फरार, शराब पीकर पहुंचे थे

हरियाणा के हिसार में देर रात्रि डोगरन मोहल्ले में एक युवक के घर में घुसकर चाकू मारकर मर्डर कर दिया गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर अल सुबह पुलिस पहुंची और घटनाक्रम का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वहीं दीपक तनेजा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। मृतक परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस शव का आज पोस्टमॉर्टम कराएगी। हमलावरों ने दीपक चाकू मारकर किस कारण से हत्या की है, स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस जांच कर रही है।

कल टहलने भी नहीं गया था दीपक

मृतक की मां डोगरान मोहल्ला निवासी आशा ने बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। उसकी बेटी करनाल में शादीशुदा है। उसका बेटा दीपक पहले दिल्ली में काम करता था, लेकिन हार्ट की दिक्कत होने के कारण वह हिसार में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। मंगलवार रात 9 बजे दुकान से दीपक आया था। उसका बेटा खाना खाकर बाहर टहलने के लिए जाता था, लेकिन कल नहीं गया और खाना खाकर सो गया।

बात करके चले जाएंगे, कहकर अंदर घुसे

मृतक की मां ने बताया कि रात करीब 1 बजे मुल्तानी चौक की रहने वाले पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोटू ने घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला और उनको बोला कि दीपक सो रहा है। उन्होंने कहा कि दीपक से मिलना है। उनको कहा कि तुमने पी रखी है, तुमको घर में नहीं आने दूंगी। दोनों ने कहा कि बात करके वह चले जाएंगे, यह कहते हुए वह अंदर घुस गए।

रसोई में किया चाकू से हमला

इस दौरान उनको रोकने का प्रयास किया, तो पुनीत उर्फ पतलू ने उसे पकड़ लिया और मारने लगा। इस दौरान दीपक की नींद खुल गई और दीपक को कहा कि पतलू उसे मार रहा है। जब दीपक फोन डायल 112 को मिलने लगा। आशीष ने दीपक को पकड़ने का प्रयास किया, तो दीपक रसोई में चला गया। वहां आशीष चला गया और चाकू से हमला कर दिया।