हरियाणा के करनाल में नव-विवाहिता शादी के अगले दिन ही संदिग्ध हालात में गायब हो गई। जानकारी मुताबिक, विवाहिता अपनी सास को चकमा देकर गहने व नकदी साथ लेकर घर से निकली है।
ससुराल पक्ष ने आसपास के एरिया में तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया। एक दिन पहले दिल्ली में दोनों की शादी हुई थी। पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
माता-पिता नहीं थे विवाहिता के पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार से मैने अपने बेटे की शादी का जिक्र किया था। वह यूपी के किसी व्यक्ति को जानता था। जिसके माध्यम से दिल्ली के लोधी पुर में रिश्ता जुड़ा। हमें बताया गया कि लड़की के माता-पिता नहीं है, लेकिन उसकी एक मौसी है, उसी मौसी से सारी बातचीत हुई थी। 10 नवंबर को लोधी रोड पर ही एक मंदिर में शादी करवाई गई। जहां पर वर-वधु दोनों को आशीर्वाद दिया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई लापता नव विवाहिता नव विवाहिता घर से अपनी सास को चकमा देकर निकली थी। जब उसकी सास बाथरूम में गई तो उसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाया और वह घर से निकल गई। रिंडल रोड पर दुकान के सीसीटीवी कैमरे में विवाहिता नजर आई है। जिसमें वह गांव एक बाइक पर लिफ्ट लेकर मेन सड़क पर पहुंची। बाइक पर दो लोग सवार थे और वे उसे सड़क पर उताकर चले जाते है। इसके बाद वह सामने ही दुकान में आती है और टाइम पूछकर करनाल की तरफ निकल जाती है। उसके बाद बाइक पर एक युवक आता है और उसे अपने साथ बैठाकर ले जाता है।
खेतों के रास्ते से निकली थी विवाहिता पीड़ित के पिता ने बताया कि विवाहिता घर से निकलने के बाद खेतों के रास्ते सड़क पर पहुंची थी। उसकी सास को जब बहू घर पर नहीं मिली थी तो उसने शोर मचा दिया था और आस पड़ोस के युवक बाइकों पर उसे ढूंढने के लिए निकल गए थे, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया था। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ ऐसा कुछ होगा। जिसने रिश्ता करवाया था, वह दूर की रिश्तेदारी में है और रिश्तेदार होने की वजह से विश्वास कर लिया था। अब उसने जिनके माध्यम से रिश्ता करवाया, वे ही बता सकते है कि आखिर विवाहिता कहां की थी और उसका घर कहां पर है।
तलाश पर नहीं लगा सुराग कुंजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी दिल्ली में लोधी रोड पर एक लड़की के साथ हुई थी। बीती 10 नवंबर को दोनों शादी के पावन बंधन में बंधे थे। शादी के अगले दिन ही यानी 12 नवंबर को दिन के समय जब घर में कोई नहीं था और सिर्फ पीड़ित की मां घर पर अकेली थीं, विवाहिता अपनी सास को चकमा देकर घर से निकली और संदिग्ध हालात में लापता हो गई। उसको तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस से मदद की गुहार पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी ने घर से जाते वक्त गुलाबी रंग का लंहगा पहन रखा था और कानों में सोने की गालियां, गले में सोने का हार, हाथ में सोने की अंगूठी और पैरों में चांदी की पाजेब पहनी हुई थी। उसके पर्स में लगभग 5 हजार रुपए नकद भी थे। पूरा परिवार टेंशन में है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
केस दर्ज कर तलाश जारी थाना कुंजपुरा में पीड़ित ने लिखित शिकायत दी है। एएसआई विजय ने बताया कि पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। तलाश जारी है।