जूही चावला @57: भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस:शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़, आमिर से झगड़ा हुआ तो 5 साल बात नहीं की

जूही चावला आज 57 साल की हो गईं हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। 38 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं जूही एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं। वह अपना बिजनेस भी करती हैं। जूही IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की भी मालकिन हैं। ये टीम जूही ने शाहरुख खान के साथ मिलकर खरीदी है। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में जूही चावला पहले नंबर पर हैं। उनके पास कुल 4600 करोड़ की संपत्ति है।

जूही चावला की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों को जानने के लिए हमने उनके जन्मदिन पर डायरेक्टर विवेक शर्मा से बात की। विवेक शर्मा ने जूही चावला के बारे में क्या कहा, जानते हैं उन्हीं की जुबानी…

जूही मां के नाम से लोकप्रिय हो गई थीं मैं जूही चावला की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘नाजायज’ में जूनियर असिस्टेंट डायरेक्टर था। मैंने वहां देखा कि वो ऐसी सेलिब्रेटी हैं जो हर किसी से बहुत प्यार से बात करती हैं। मैंने अपने होमटाउन जबलपुर के एक लड़के के लिए ऑटोग्राफ लिया था। लिफ्ट रोककर उन्होंने ऑटोग्राफ दिया था। तभी से हमारे बीच बहुत ही प्यारा संबंध बन गया था। इसके बाद हमने फिल्म ‘जेंटलमैन’ में काम किया था। इसकी शूटिंग साउथ में हुई थी। साउथ वाले तमिल में ‘ह’ को ‘ग’ उच्चारण करते हैं। वे जूही को जुगी अम्मा बोलते थे। वहीं से मैं भी उनको जूही मां बोलने लगा।

शाहरुख खान भी जूही मां बोलने लगे थे मैंने जूही मां बोलना शुरू किया तो धीरे-धीरे यह बात पूरी यूनिट में फैल गई। ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर अजीज मिर्जा भी जूही मां कहने लगे। वो अक्सर कहती थीं कि विवेक ने एक नया नाम क्या दिया, तुम सभी लोग चिढ़ाने लगे। मैंने समय के साथ कई लोगों को बदलते देखा है, लेकिन जूही इंडस्ट्री की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका बर्ताव कभी चेंज नहीं हुआ। वो जमीन से जुड़ी हुई हैं।

गुस्से में शाहरुख को जड़ दिया था थप्पड़ फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के एक्शन मास्टर एक एक्शन सीन फिल्मा रहे थे। इस एक्शन सीन को लेकर शाहरुख खान बहुत उत्साहित थे। एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक आग का गोला निकलता है। जूही को इसकी जानकारी ही नहीं थी। जब आग का गोला बूम से निकला तो जूही चावला काफी डर गईं और गुस्से में शाहरुख खान को एक थप्पड़ भी जड़ दिया और शूटिंग छोड़ वैनिटी वैन में चली गईं।

शाहरुख को लगा कि उनकी गलती की वजह से जूही नाराज हुई हैं तो वह खुद गए और जूही को मना कर वापस लाए। जबकि इसमें शाहरुख खान की कोई गलती नहीं थी। जूही को लगा कि शाहरुख को सब पता था और उन्होंने नहीं बताया।

क्लासिकल सिंगर भी हैं बहुत कम लोगों को पता है कि जूही चावला क्लासिकल सिंगर हैं। उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरी के पिता पंढरीनाथ कोल्हापुरी महाराज से क्लासिकल म्यूजिक सीखा है। मैंने भी ग्वालियर घराने से क्लासिकल म्यूजिक सीखी है। जब मैं जूही जी के घर कभी जाता था तो वो तानपुरा लेकर बैठी रहती थीं और मुझसे कहती थीं कि सुर लगाओ। मुझसे कहती थीं कि तुम्हारा सुर बहक रहा है। स्टेज पर परफॉर्म कर चुकी हैं। मैंने पहली बार ‘भूतनाथ’ में उनसे ‘चलो जाने दो’ गवाया था।

भूख बर्दाश्त नहीं होती उनको भूख बर्दाश्त नहीं होती है। फिल्म ‘नाजायज’ के गाने ‘लाल लाल होंठों पर’ की शूटिंग के दौरान उनको भूख लगी थी। डांस डायरेक्टर राजू खान ने लंच ब्रेक नहीं किया। वो खुद जूही चावला के सामने सूप पी रहे थे। जूही उन्हें घूरकर देखी जा रही थीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। राजू ने घबराकर पूछा कि जूही क्या हुआ? जूही ने कहा- तुम सूप पी रहे हो और मुझे जोर से भूख लगी हुई है। इसके बाद शूटिंग रोकी गई और जूही के लिए खाना लाया गया।

आमिर खान से हुई लड़ाई आमिर खान फिल्मों की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करते रहते हैं। एक बार उन्होंने फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ की शूटिंग के दौरान जूही चावला को मजाक मस्ती में धक्का दे दिया। जूही पानी में गिर पड़ीं। आमिर की इस हरकत से जूही नाराज हो गई थीं और उनसे काफी समय तक बात नहीं की।

बता दें कि इससे पहले भी आमिर, जूही के साथ एक ऐसा प्रैंक कर चुके हैं। फिल्म ‘तुम मेरे हो’ की शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही को हाथ में एक सांप पकड़ा दिया और उनके करीब आने की कोशिश करने लगे। यह देख जूही डर गईं और सेट पर ही भागने लगीं। हद तो तब हो गई थी जब आमिर ने जूही के साथ फिल्म ‘इश्क’ के सेट पर मजाक किया था।

‘अंखियां तू मिला ले राजा’ गाने की शूटिंग के दौरान आमिर, जूही के पास गए और उन्हें कहा कि वह ज्योतिष विद्या जानते हैं और उनका हाथ देख सकते हैं। जूही को आमिर की बातों पर भरोसा हो गया और उन्होंने अपना हाथ जैसे ही आमिर के सामने रखा, उन्होंने उनके हाथ पर थूक दिया। जूही इस बात से बहुत नाराज हो गईं और रोने लगीं। इसके बाद जूही ने 5 साल तक आमिर खान से बात नहीं की थी।

शूटिंग के दौरान बन गई असिस्टेंट डायरेक्टर ‘भूतनाथ’ की शूटिंग के दौरान एक दिन जूही चावला की शूटिंग नहीं थी। वो अचानक शूटिंग पर आ गईं। बोलीं क्लैप मैं दूंगी। उन्होंने दो-तीन शॉट में क्लैप दिया। बाद में उन्होंने बताया कि आज तक जितनी फिल्मों में अपनी मर्जी से क्लैप दी हैं वो सभी फिल्में बंपर हिट हुई हैं। ‘भूतनाथ’ से पहले वो ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘इश्क’ में क्लैप दे चुकी थीं।

खुद अपनी डिग्निटी मेंटेन रखती हैं जूही ने अपने बच्चों को बहुत ही अच्छी परवरिश दी है। वो पारिवारिक मूल्यों की अहमियत को अच्छी तरह से समझती हैं। उनके बच्चे (बेटा अर्जुन मेहता और बेटी जान्हवी मेहता) बिल्कुल भी फिल्मी नहीं हैं। बहुत ही जमीन से जुड़े हुए हैं। जूही जी खुद अपनी डिग्निटी मेंटेन रखती हैं। बॉलीवुड की और एक्ट्रेस की तरह कभी रील्स नहीं बनाती हैं। उन्होंने फिल्मों में कभी भी आइटम नंबर नहीं किए हैं। अपनी बेटी के साथ कभी बाहर नहीं जाती हैं। वो कहती हैं कि किसी को पता नहीं होनी चाहिए कि मेरी बेटी की हाइट मुझसे ज्यादा है।

जूही चावला की जिंदगी से जुड़े जानते हैं कुछ और किस्से..

भारत की टॉप 5 अभिनेत्रियों में सबसे अमीर हैं जूही हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में जूही चावला पहले नंबर पर हैं। जूही के पास कुल 4600 करोड़ की संपत्ति है। लिस्ट के मुताबिक दूसरे स्थान पर ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। जो 850 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। तीसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा करीब 650 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। चौथे स्थान पर आलिया भट्ट 550 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। पांचवें स्थान पर दीपिका पादुकोण हैं, जो 500 करोड़ रुपए की मालकिन हैं।

शाहरुख खान के साथ फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं जूही चावला ने शाहरुख खान और डायरेक्टर अजीज मिर्जा के साथ मिलकर ड्रीम्ज अनलिमिटेड की स्थापना की थी। ड्रीम्ज अनलिमिटेड के बैनर तले ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, ‘अशोका’ और ‘चलते चलते’ का निर्माण जूही चावला कर चुकी हैं।

करियर के पीक पर टूट पड़ा था दुखों का पहाड़ एक तरफ जूही करियर के ऊचें पायदान पर खड़ी थीं, तो दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही। 1998 में जब जूही फिल्म ‘डुप्लीकेट’ की शूटिंग में बिजी थीं, तब उसी समय एक दुर्घटना में उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद उनके पिता का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। साल 2010 में उनके भाई बॉबी स्ट्रोक पड़ने के बाद कोमा में चले गए थे और 2014 में 9 मार्च को उनका भी निधन हो गया।

फिल्म की शूटिंग के दौरान ट्रेन से गर्दन कट सकती थी फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ की शूटिंग के दौरान जूही चावला एक बड़ी दुर्घटना से बच गईं थीं। इस बात का खुलासा जूही चावला ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जूही ने बताया था- फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग रेलवे यार्ड में हो रही थी, जहां मैं और सनी देओल ट्रेंच के नीचे छुपे होते हैं। सीन की शूटिंग जारी थी, तभी ट्रेन अचानक से चल देती है। मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उस ट्रेंच के ऊपर से ट्रेन जा रही थी। अगर मैं उस वक्त थोड़ी सी चूक करती तो मेरी गर्दन कट जाती। मगर मैं किस्मत से बच गई।