हरियाणा के सोनीपत में ठेकेदार के एक सुपरवाइजर की कुछ लोगों ने लाठी डंडे से धुनाई कर दी। उसे धमकी दी गई थी कि कंपनी में लेबर मुहैया कराई तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद रात को उसे दो गाड़ियों में सवार होकर आए ठेकेदार व उसके साथियों ने घेर लिया और रोड पर गिरा कर बुरी तरह से पीट कर फरार हो गए। पुलिस ने वारदात को लेकर थाना कुंडली में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।
रसाई गांव में रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने कुंडली थाना में दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से नालंदा बिहार का रहने वाला हूं। सोनीपत में ठेकेदार जनार्दन यादव के पास सुपरवाइज़र की नौकरी कर रहा हूं। उसे 9 नवंबर की रात को सेक्टर- 56 कुंडली में एक दूसरा ठेकेदार मोहित उसे मिला। वह प्याऊ मनियारी पेपर मील नहर के पास रहने वाला है। उसने उसे धमकी दी थी कि अगर तुमने कम्पनी में लेबर मुहैया कराई तो जान से मार दूंगा।
उसने बताया कि वह बीती रात करीब 8 बजे अपनी बाइक पर जा रहा था। इस बीच मोहित अपने 5-6 साथियों के साथ दो गाड़ियों में पीछे से आया। उसे इन लोगों ने निफ्टम के गोल चक्कर पर रोक लिया। इसके बाद उस पर गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। उसे बुरी तरह से पीटा गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तो मोहित व उसके साथी मौके से उसे धमकी देते हुए फरार हो गए।
हमलावरों के जाने के बाद एक दूसरे सुपरवाइजर बंटी ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे सोनीपत के नागरिक अस्पताल और फिर खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया।
कुंडली थाना के SI राहुल के अनुसार थाना में सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े में घायल होकर वीरेंद्र अस्पताल सोनीपत में दाखिल है। उससे फोन पर संपर्क किया गया तो बताया गया कि उसका इलाज खानपुर पीजीआई में चल रहा है। पुलिस ने वीरेंद्र की शिकायत पर मोहित व उसके साथियों पर धारा 115(2),190,191(3),126(2), 351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है।