गुरु नानक जयंती की छुट्टी के चलते शेयर-बाजार आज बंद:कमोडिटी मार्केट भी फर्स्ट हाफ में बंद रहेंगे; 20 नवंबर और 25 दिसंबर को भी नहीं खुलेगा बाजार

गुरु नानक जयंती की छुट्टी के चलते आज यानी 15 नवंबर को शेयर बाजार बंद है। छुट्टी के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) फर्स्ट हाफ यानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे।

ईवनिंग सेशन में शाम 5:00 बजे से MCX और NCDEX ट्रेडिंग के लिए खुल जाएंगे। इस साल में अभी दो और स्टॉक हॉलिडे बचे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण आगामी स्टॉक मार्केट हॉलिडे 20 नवंबर को है, जिसके बाद साल का आखिरी स्टॉक मार्केट हॉलिडे 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन है।

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार इससे पहले कल यानी 14 नवंबर को सेंसेक्स 110 अंक की गिरावट के साथ 77,580 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 26 अंक की गिरावट थी, ये 23,532 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, BSE स्मॉलकैप 429 अंक चढ़कर 52,381 पर बंद हुआ।

सेंसक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 21 में तेजी थी। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG सेक्टर सबसे ज्यादा 1.53% गिरा था। जबकि, मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.26% की तेजी थी।