हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव ककराला में बीएसएफ में सहायक कमांडेंट के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी की जेवरात चोरी हो गए। वह अपनी पत्नी के साथ विदेश घूमने गया था। उसके घर पर पेंट का कार्य हो रहा था, उसे उन पर शक है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी।
भाई के लड़के का कुंआ पूजन
गांव ककराला निवासी बीएसएफ में सहायक कमांडेंट सोनू यादव ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह श्रीनगर हवाई अड्डा पर कार्यरत है। 4 नवंबर को 22 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव ककराला घर आया था। 7 नवंबर से 16 नवंबर तक अपनी पत्नी के साथ मलेशिया तथा फिलिपींस घूमने के लिए गए थे। हमारे घर पर पेंट का काम चला हुआ था। रेवाड़ी के गांव लुखी निवासी चार मजदूर 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हमारे घर में पेंट का काम कर रहे थे।
यह चोरी घर करके ऊपर बना एकमात्र कमरा है, वहां पर हुई है।
दराज का सारा सामान हुआ गायब
7 नवंबर को ऊपर वाले कमरे का समान पेंट हंसराज व कपिल ने मेरे साथ मिलकर अंदर रखवाया था। उसके बाद वह और उसकी पत्नी घर से दिल्ली के लिए निकल गए थे। इनको पता था कि हम 16 नवंबर को घर वापस आएंगे। मेरी पत्नी ने सोने चांदी का सारा सामान दराज में डाल दिया और ताला लगाकर चाबी एक बैग में रखकर दूसरी अलमारी में कपड़ों में छुपा दी थी।
हम 17 नवंबर को लगभग शाम के समय अपने घर आए, तब देखा अलमारी के दरवाजे में चाबी लगी हुई थी और दराज का सारा सामान गायब था।
ये सामान हुआ चोरी
जब उन्होंने अपने सामान को चेक किया तब पता चला कि घर से 1 सोने का रानी हार, 1 मटर माला, 3 सोने की चेन, 2 गले की कंठी, 1 जोड़ा कडे, 4 अंगूठी, 3 जोड़ी झुमके, 1 रूबी हार, 1 जोड़ी टाप्स, 1 जोड़ी कान की बाली, 1 सोने का चांद पातड़ी का सामान, 5 जोड़ी पाजेब, 1 चांदी की पलड़ी, 2 चांदी की अंगूठी, 2 जोड़ी नजरिया कड़ा, 1 चांदी की इंडी व 2 जोड़ी चुटकी का सामान बैग से चोरी हो गया। उनके साथ आर्टिफिशियल जेवर भी ले गए।
पेंटरों पर जताया शक
मोनू के अनुसार 20 से 25 लाख रुपए की चोरी हुई है, मेरी भाभी को हाल ही में बच्चा हुआ है। जिसका कुंआ पूजन 21 नवंबर को होना है। मेरा भाई कॉलेज में कार्यरत है और मेरी मां घर पर थी। मुझे इन चारों पेंटरों पर शक है, पेंटर हंसराज, कपिल, रितिक व विपिन। इनके खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरा सामान बरामद करवाया जाए।