साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के ओपन लेटर के बाद अब धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने नयनतारा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात की। साथ ही 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर डॉक्यूमेंट्री से वो फुटेज नहीं हटाए गए, तो 10 करोड़ का हर्जाना देना होगा। दरअसल, डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल’ को लेकर एक्ट्रेस और धनुष के बीच काफी समय से अनबन चल रही है।
धनुष के वकील का स्टेटमेंट पढ़िए मेरे क्लाइंट प्रोड्यूसर हैं और वे जानते हैं कि फिल्म के प्रोडक्शन का एक-एक पैसा कहां खर्च हुआ है। किसी भी व्यक्ति को पर्दे के पीछे की तस्वीरें फिल्म में शामिल करने के लिए कमीशन नहीं दिया है और कहा गया बयान निराधार है। आपको इसके लिए सख्त सबूत पेश करने होंगे।
नयनतारा ने धनुष को सुनाई थी खरी-खोटी हाल ही में एक्ट्रेस नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने धनुष को खरी-खोटी सुनाई थी। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, इसलिए मुझे संघर्ष करना पड़ा और आज फिल्म इंडस्ट्री में मैं अपनी बदौलत खड़ी हूं। मेरे फैंस मेरा काम जानते हैं और उन्हें मेरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार है, लेकिन आपके रवैये ने हमारे काम पर बड़ा असर डाला है। लेकिन इसका हर्जाना आपको भी भुगतना पडे़गा।’
क्या है पूरा मामला? नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ के लिए धनुष से उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सॉन्ग और विजुअल्स की अनुमति मांगी थी। लेकिन धनुष ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया और फिर डॉक्यूमेंट्री का ट्रेल देख महज 3 सेकंड के विजुअल चोरी के आरोप में 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस एक्ट्रेस को भेजा दिया। बता दें, फिल्म नानुम राउडी धान में खुद नयनतारा लीड एक्ट्रेस थी।